RGA news
विधवा के खाते में नहीं आई फूटी काैड़ी,
बदायूं के बिसौली में रहने वाली एक विधवा उस समय खौफ जदा हो गई जब डूडा ने उसे नोटिस थमाकर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दे डाली। डूडा ने यह नोटिस महिला को प्रधान मंत्री आवास योजना से मकान न बनवाने पर दी है।
बरेली,बदायूं के बिसौली में रहने वाली एक विधवा उस समय खौफ जदा हो गई, जब डूडा ने उसे नोटिस थमाकर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दे डाली। डूडा ने यह नोटिस महिला को प्रधान मंत्री आवास योजना से मकान न बनवाने पर दी है, जबकि लोगों की मानें तो अभी तक बिसौली में प्रधानमंत्री आवास योजना की एक भी किश्त खाते में नहीं आई है। हालांकि नोटिस मिलने के बाद से अनपढ़ महिला खौफ में है।
मामला गदरपुरा मुहल्ले का है।यहां वार्ड नंबर नौ में रहने वाली धर्मदास की विधवा विद्यावती ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था।विद्यावती का कच्चा आवास है, जो बेहद जर्जर स्थिति में है।जिसके चलते उसे पन्नी डालकर गुजारा करना पड़ता है।विद्यावती मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती है।विद्यावती ने बताया, साल भर में उसके खाते में आवास निर्माण के नाम पर एक रुपया तक नहीं आया।करीब तीन माह पूर्व डूडा के कर्मचारी उनके पास आए और निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कहीं।
उसने कर्मचारियों को बताया कि उसके खाते में तो पैसा आया नहीं है, फिर मकान कैसे बनवाए। आरोप है कि कर्मचारियों ने रुपये खाते में आने की बात कहकर दबाव बनाना शुरू कर दिया।इस दरमियान उसने कई बार बैंक के चक्कर काटे, लेकिन हर बार उसके खाते में रुपये ना आने की बात बैंक कर्मियों द्वारा बताई गई। विद्यावती का कहना है कि डूडा के कर्मचारियों ने कई बार आकर उसे परेशान किया। इसी बीच मई के पहले हफ्ते में उसे डूडा कर्मचारी एक नोटिस थमा गए।इस नोटिस पर तिथि अंकित नहीं थी।
इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि कर्मचारी नोटिस पर उसका अंगूठा भी लगवा कर ले गए है।कुछ दिनों बाद 21 मई को कर्मचारी फिर से उसके घर आ धमके और उसके हाथ में एक और नोटिस थमा दिया । उक्त नोटिस में भी धनराशि उसके खाते में आवंटित होने की बात कहीं गई थी।इसके साथ ही निर्माण कार्य पूरा न होने पर एफआईआर कराने की चेतावनी अधिकारियों द्वारा दी गई है।नोटिस पर जिला कार्यालय के सीएलटीसी सहित दो अधिकारियों के हस्ताक्षर भी हैं। लाचार विद्यावती हैरान होने के साथ परेशान भी है।ला अब हाथों में हथकड़ी लगाने की बात से खौफजदा महिला ने देवा डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।