मेरठ के विकास के लिए 70 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर, बिंदुवार जानें- कहां बनेंगी सड़कें व क्‍या होगा खास

harshita's picture

RGA news

मेरठ के विकास के लिए 70 करोड़ के प्रस्‍ताव की मंजूरी।

शहर के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की पहली बैठक में लगभग 70 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। महापौर सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समिति ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। जानें कौन से प्रस्‍ताव हैं खास

मेरठ,शहर के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की पहली बैठक में लगभग 70 करोड़ के प्रस्ताव रखे गए। महापौर सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समिति ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। वायु गुणवत्ता सुधार और कचरा प्रबंधन पर जोर रहेगा। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम सड़क, रोड पटरी, नाला-नाली, इंटरलाकिंग के काम के साथ बड़े पैमाने ग्रीन बेल्ट विकसित करेगा। साथ ही कचरा प्रबंधन बेहतर किया जाएगा। एनआइसी सभागार में हुई। बैठक में डीएम के. बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष शर्मा मौजूद रहे।

यहां विकसित होगी ग्रीन बेल्ट

वार्ड 37 में गंगानगर डिवाइडर रोड किनारे, एल ब्लाक तिराहे से एमसीसी हास्पिटल होते हुए पीएसी ग्राउंड तक और तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक तिराहा रोड पर ई-ब्लाक शिव मंदिर से एल ब्लाक तक। करीब 1900 मीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट विकसित होगी। तेजगढ़ी चौराहे और एल ब्लाक तिराहे पर रोटरी का निर्माण होगा।

ये संसधन भी बढ़ेंगे : 20 ट्रैक्टर, तीन डंफर, तीन बैक हुकलोडर, नाला सफाई को 10 मिनी पोकलेन मशीन, कचरा निस्तारण को एक श्रेडर मशीन, एक बेलिंग मशीन, 10 आरसी डस्टबिन, एंटी स्माग गन, स्वीपिंग मशीन, वाटर स्प्रिंकलर की खरीदी होगी।

ये प्रमुख सड़के बनाई जाएंगी

>उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र में एक्यूरेट ग्लास से स्टैग इंडस्ट्रीज तक नाली, सड़क व रोड पटरी निर्माण होगा।

>दिल्ली रोड पर मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र फेस-एक में तिरुपति होटल से ओसवाल रबर तक नाली व सड़क निर्माण होगा।

>कुटी चौराहे से हरकिशन स्कूल तक सड़क व रोड पटरी, नूर नगर चौराहे से अंजुम पैलेस तक सड़क व रोड पटरी निर्माण होगा।

>महापौर कार्यालय के सामने गांधी आश्रम से फूलबाग चौराहे होते हुए विक्टोरिया पार्क की पुलिया तक सड़क का निर्माण होगा।

>विक्टोरिया पुल से आबूनाले किनारे सम्राट हैवेंस होटल तक सड़क व रोड पटरी का निर्माण होगा

>सिविल लाइंस में सूरी नर्सिंग होम से मूर्ति नर्सिंग होम तक, पीएनबी रोड, डी ब्लाक रोड का सुधार कार्य होगा।

>पल्लवपुरम फेज एक में एनएच 58 से संजीवनी मेडिकल सेंटर सर्विस रोड तक सड़क का सुधार कार्य होगा।

>कमिश्नरी आवास चौराहे से जेलचुंगी तक सड़क, डिवाइडर की मरम्मत व ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।

>मलियाना मुख्य मार्ग से वेदव्यासपुरी रोड तक सड़क का निर्माण, कंकरखेड़ा में मार्शल पिच की सड़क बनाई जाएगी।

ये नाले बनेंगे

  • तेजगढ़ी चौराहे से रंगोली मंडप के पुल तक 52.43 लाख से होगा आरसीसी नाले का निर्माण।
  • रोहटा रोड मुख्य मार्ग पर अमित पेंट्स से अपोलो गैराज तक आरसीसी नाले का निर्माण 1.39 करोड़ से होगा।
  • रोहटा रोड मुख्य मार्ग पर तेज विहार गेट से डैफोडिल फैक्ट्री तक आरसीसी नाले का निर्माण 1.37 करोड़ से होगा।

इन प्रस्तावों को मिली मंजू

  • 9.87 करोड़ से चार प्रमुख सड़कों की रोड पटरी, इंटरलाकिंग टाइल्स व पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।
  • 13.51 करोड़ से आठ व्यस्त सड़कों पर डामरीकरण, नाली निर्माण व रोड पटरी निर्माण किया जाएगा।
  • 05 करोड़ रुपये से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए स्वीपिंग मशीन, एंटी स्माग गन व स्प्रिंकलर मशीन की खरीदी जाएगी।
  • 5.53 करोड़ से तीन सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट बनेगी।
  • 3.29 करोड़ रुपये 14वें वित्त के तीन नालों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा।
  • 4.90 करोड़ रुपये वायु गुणवत्ता सुधार के तहत पांच स्थानों पर रोटरी, सड़क निर्माण पर खर्च किया जाएगा।
  • 25.09 करोड़ रुपये कचरा प्रबंधन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण व उपकरण खरीद होगी।

नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा- सभी प्रस्तावों के इसी माह टेंडर किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिसंबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाया जाएगा। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.