

RGA news
एसडीएम से बोले किसान-उचित मुआवजा मिलेगा तभी देंगे भूमि पर कब्जा
मेरठ-पौड़ी हाइवे एनएच-119 के किसानों से बुधवार को एसडीएम सदर संदीप भागिया
मेरठ, मेरठ-पौड़ी हाइवे एनएच-119 के किसानों से बुधवार को एसडीएम सदर संदीप भागिया वार्ता करने पहुंचे। एसडीएम ने किसानों से जमीन पर कब्जा देने का आग्रह किया। किसानों ने दो टूक जवाब दिया कि जब तक उन्हें नियमानुसार मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वह एक इंच भूमि एनएचएआइ को नहीं देंगे। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को डीएम के. बालाजी के समक्ष स्वयं रखेंगे। करीब आधा घंटे की वार्ता के बाद एसडीएम सदर लौट गए। बीते मंगलवार को एनएचएआइ के अधिकारी गंगानगर में एनएच-119 (मेरठ पौड़ी राजमार्ग) पर जेसीबी व दल-बल के साथ कब्जा लेने गए थे लेकिन किसानों के विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था। इसके बाद बुधवार को एसडीएम सदर किसानों के बुलावे पर उनके बीच पहुंचे थे।
35 मिनट तक एसडीएम ने किसानों को समझाया
किसानों का नेतृत्व कर रहे आशीष चौधरी, रविंद्र सिंह, डा. केपी सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद मोघा, ऋषिपाल सिंह व ग्राम प्रधान रजपुरा विकास ने एसडीएम सदर संदीप भागिया से कहा कि जो आपत्तियां उन्होंने एडीएम एलए के यहां दायर की थी। उन सभी को बिना किसानों को सूचित किए ही निस्तारण कर दिया गया। किसानों ने मांग रखी कि सभी आपत्तियों का भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के तहत किसानों की मौजूदगी में ही निस्तारण किया जाए। इसके बिना वह अपना अपनी भूमि किसी भी हाल में नहीं देंगे। एसडीएम 35 मिनट तक किसानों के बीच रहे। एसडीएम ने अंत में किसानों को यह कहते हुए भरोसा दिलाया कि वह शाम को ही डीएम से समय लेकर उनके समक्ष पूरे मामले को रखेंगे और किसानों को उनका हक दिलाएंगे।