अलीगढ़ में ईंट भट्ठे पर मजदूरों ने पी शराब, पति-पत्नी समेत छह की मौत, कई की तबीयत बिगड़ी

harshita's picture

RGA news

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत आदि अधिकारी मौके पर आ गए।

भट्ठे पर मजदूरों की तबीयत बिगड़ने की खबर पर जांच में कुछ शराब की पेटियां पास ही नहर किनारे पड़ी मिली हैं। संभावना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई से डरकर किसी ने अपने पास रखी हुई अवैध शराब को यहां लाकर फेंका है।

अलीगढ़,जिले में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जवां क्षेत्र के दबथला गांव के माजरा रौहेरा स्थित ईंट भट्ठे पर देसी शराब पीने से लेवर पति-पत्नी समेत छह मजदूर की मौत हो गई जबकि कई की तबियत बिगड़ गई।  बरामद अवैध शराब को सील किया गया है। जवां थाने में मुकदमा दर्ज कर शराब फेंकने वालों को तलाशा जा रहा है। अहम बात यह है कि अब तक अलीगढ़ में 89 लोग देसी जहरीली शराब पीने से मर चुके हैं। इस घटना मेें चार की मौत हो गई है। मृतकों की संख्‍या बढ़कर 94 हो गई है।

पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानकारी

पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जहरीली शराब की बिक्री और उसके सेवन करने पर रोक नहीं लग पा रही है। अब ताजा मामला जवां क्षेत्र के दबथला गांव के माजरा रौहेरा स्थित ईंट भट्ठे का सामने आया है। बुधवार देर रात यहां ईंट पथाई करने वाले 10-12 मजदूर कहीं से देशी शराब ले आए और उसका सेवन कर लिया। कुछ देर बाद ही उन्हें उल्टी, चक्कर आने व पेट में दर्द होने की शिकायत होने लगी। इससे वहां खलबली मच गई। भट्ठे पर काम करने वालों ने मालिक को बताया तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दे दी। 

जवा थाना क्षेत्र के रोहरा भट्टा पर अवैध जहरीली शराब पीने से भट्टा की लेवर पति-पत्नी समेत चार की हुई मौत ।एवं कई लोग गंभीर हैं( जिन्हें में सभी को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। रोहेरा पर खुशी ईट उद्योग के नाम से ईट भट्टा है जिस पर बिहार की लेबर काम करती है बुधवार की शाम को लेवर में से एक युवक राजा अपने साथी रमेश व अन्य के साथ सुमेरा नहर पर मछली मारने गया था। जहां उसे भारी मात्रा में शराब का जखीरा पड़ा दिखाई दिया, जिसमें उक्त लोग 3 पेटी शराब की उठा कर ले आए एवं रात में ही शराब का सेवन किया। जिसमें लेबर ठेकेदार सुरेश कुमार पुत्र जानकी निवासी फतेहपुर जनपद गया बिहार व उसकी पत्नी शारदा देवी एवं लेबर भट्टा में ही काम करने वाले भगवान की पत्नी सहित रमेश राजा मिश्रीलाल छोटेलाल विजय टिंकू साजन कैलाश की पत्नी महेंद्र आदि की तबीयत खराब होने लगी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर तुरंत ही थाना पुलिस पहुंच गई। तब तक शारदा देवी की मौत हो चुकी थी । उसके बाद बाकी सभी लोगों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस से मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में सुरेश कुमार वह भगवान सिंह की पत्नी की भी मौत हो गई। बाकी सभी लोग गम्भीर हैं जिन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है।

बीमार सभी मजदूरों का उपचार जारी

एसओ जवां चंचल सिरोही, एसडीएम गभाना प्रवीण यादव, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत आदि अधिकारी मौके पर आ गए। यहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ ही बीमार लोगों को एंबुलेंस व पुलिस जीप के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने इनमें से एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। बाकी बीमार सभी मजदूरों का उपचार अभी जारी है। 

 नहर किनारे डर से फेंकी शराब पीने से बिगड़ी मजदूरों की हालत

भट्ठे पर मजदूरों की तबीयत बिगड़ने की खबर पर जांच में कुछ शराब की पेटियां पास ही नहर किनारे पड़ी मिली हैं। संभावना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई से डरकर किसी ने अपने पास रखी हुई अवैध शराब को यहां लाकर फेंका है। शराब का सेवन करने से मजदूरों की तबीयत बिगड़ी है। बरामद अवैध शराब को सील किया गया है। जवां थाने में मुकदमा दर्ज कर शराब फेंकने वालों को तलाशा जा रहा है। 

जहरीली शराब पीने से मरने वालों के नाम और पते

1- उषा देवी पत्नी भगवान सिंह उर्फ छोटेलाल निवासी टीजर जनपद जहानाबाद बिहार,

2-सुरेश पुत्र जानकी उम्र 60 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना बेला जनपद गया बिहार

3- शारदा देवी उम्र 60 वर्ष निवासी फतेहपुर थाना बेला जनपद गया बिहार,

4-छोटेलाल उर्फ भगवान सिंह पुत्र ना मालूम निवासी किंजर ,जनपद जहानाबाद बिहार 

5-कैलाश पीरु निवासी जनपद गया बिहार है।

जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती मजदूरों के नाम 

1- राजा

2- रमेश

3- विजय

4- चिंटू

 5- साजन

6- राज कुमार

7-उमेश,

 8-छोटे 

9- मुन्ना

10- भगवान 

समेत 12

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.