![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_06_2021-gold_21703535_113726856.jpg)
RGA news
मंगलवार को सोने का दाम 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बुधवार को 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ
आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लागू होने के पहले सराफा बाजार बंद हुआ तो उस समय सोने की कीमत करीब 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64-65 हजार रुपये किलो थी। लेकिन एक महीने के कफ्र्यू के दौरान सोने और चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई।
प्रयागराज,एक महीने के बाद खुले सराफा बाजार में मंगलवार को ही सोने और चांदी के रेट में उछाल आ गया था। शुद्ध सोने के दाम में बुधवार को भी तेजी रही लेकिन, चांदी का दाम गिर गया। मंगलवार की तुलना में सोने के दाम में पांच सौ रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई। चांदी के रेट में सात सौ रुपये किलो की गिरावट हुई। मंगलवार को सोने का दाम 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बुधवार को बढ़कर 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 73700 रुपये किलो थी जो घटकर 73000 रुपये किलो हो गई।
कीमत में बढ़ोत्तरी की बनी है संभावना
आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लागू होने के पहले जब सराफा बाजार बंद हुआ था तो उस समय सोने की कीमत करीब 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 64-65 हजार रुपये किलो थी। लेकिन, एक महीने के कफ्र्यू के दौरान सोने और चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। सोने के रेट में करीब 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज हुई है। चांदी के दाम में लगभग साढ़े आठ से साढ़े नौ हजार रुपये की वृद्धि हुई थी। लेकिन, बुधवार को इसमें सात सौ रुपये की कमी हुई। बता दें कि इस साल के शुरुआत यानी जनवरी महीने में सोने का दाम 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66700 रुपये किलो था। उस हिसाब से सोने के दाम में फिलहाल गिरावट है। सराफा कारोबारियों ने रेट में वृद्धि होने की संभावना मंगलवार को ही जता दी थी।