ताकि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने आएं ग्रामीण, प्रयागराज में रोटरी कर रहा डर दूर करने का प्रयास

harshita's picture

RGA news

कोरोना महामारी से राहत के लिए नारीबारी गांव में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। कोरोना महामारी से राहत के लिए नारीबारी गांव में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब के सदस्यों ने गांव में फैले भ्रम और भ्रांति को दूर किया।

प्रयागराज,कोविड महामारी पर रोकथाम के इरादे से  चलाए जा रहे टीकाकरण को लेकर आम लोगों में तमाम तरह की शंका अब भी बनी है जबकि यह लगातार प्रचारित किया जा रहा है कि कोविड गाइडलाइन का पालन तथा टीकाकरण से ही इस महामारी को खत्म किया जा सकेगा। इन शंकाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीका लगवाने से भाग रहे हैं। ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। कोरोना महामारी से राहत के लिए नारीबारी गांव में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब के सदस्यों ने गांव में फैले भ्रम और भ्रांति को दूर किया। 

वितरित किया गया मास्क 

क्लब अध्यक्ष डॉ. दिव्या बरतरिया ने लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों और समस्याओं को समझाते हुए टीका लगवाने को प्रेरित किया। वहीं, शंकरगढ़, कोरांव, मेजा और मांडा में मास्क का वितरण किया गया। रोटरी सेवाओं के अंतर्गत सेवा समर्पण संस्थान के स्वयं सेवकों के माध्यम से घर-घर जाकर करूणा किट पूछना, मास्क वितरण, राशन  सामग्री वितरण जैसे कार्यों को प्रारम्भ किया गया है।इस महती सेवा कार्य में समाज के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य रोटेरियन बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं।

चिकित्सक कर रहे हैं मदद

डॉ. दिव्या बरतरिया के अनुसार आज आवश्यकता है लोगों तक मदद पहुंचाने की। इसी कारण डॉ दिलीप चौरसिया, डॉ प्रोबाल नियोगी, डॉ संजीव अग्रवाल और डॉ अॢपत बंसल अपनी चिकित्सकीय परामर्श की सेवाओं को रोटरी इलाहाबाद मिड टाउन के कोविड हेल्प लाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप और निश्शुल्क कॉल के द्वारा सजगता के साथ अनवरत कर रहे हैं। विनायक टंडन, तरुण सावला, नीरज भार्गव और गौरव मोहन जैसे नागरिकों और रोटेरियंस के अनुसार हम घर पर बैठ कर भी अपनी सोच और मंशा से सेवा लोगों तक पहुंचा सकते हैं

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.