बरेली RGA न्यूज
ठिरिया नगर पंचायत के स्लॉटर हाउस की जमीन पर चिल्ड्रन पार्क ही बनेगा। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत को इसके लिए हरी झंडी दे दी है। फिलहाल नगर पंचायत जल्द से जल्द बाउंड्री कराने का काम पूरा करके जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयासरत है। वहीं किसी भी विवाद की आशंका के चलते अब भी फोर्स तैनात है।
सालों से अवैध रूप से संचालित ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत का स्लॉटर हाउस दो दिन पहले निगम की टीम ने धराशाई कर दिया था। हालांकि इस दौरान काफी बवाल हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाईं। मगर अब यहां का विवाद शांत हो चुका है और नगर पंचायत स्लॉटर हाउस की जमीन पर बाउंड्रीवाल कराकर उसे कब्जे में ले रही है। काम की देखरेख कर रहे पंप ऑपरेटर माहिर बख्श ने बताया कि अभी यहां पर दस फुट का दरवाजा लगाकर इसे बंद कर दिया जाएगा। पहले यहां पर चिल्ड्रन पार्क या डलावघर बनाने का प्रस्ताव था लेकिन जिला प्रशासन ने चिल्ड्रन पार्क बनाने को मंजूरी दी है। पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्री बनाने का काम तेजी से जारी है।
अंतिम सप्ताह में आएगी सैंपल की रिपोर्ट
पिछले सप्ताह नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नकटिया स्थित स्लॉटर हाउस के सिस्टम की पड़ताल की थी और वहां से दो नमूने लिए थे। इसके अलावा यहां से निकलने वाले नाला और मोहनपुर-ठिरिया गांव से भी पानी के दो सैंपल लिए थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली को इन सैंपल की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने में 10-12 दिन का समय लगता है। यह मार्च के अंतिम सप्ताह में आ जाएगी।