

RGA news
DU admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है
DU admissions 2021दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि 15 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा रद्द होने के मद्देनजर 15 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि 15 जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस संबंध में कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा रद्द होने के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई के आसपास शुरू कर दी जाएगी। एएनआई से बात करते हुए, कुलपति ने सभी बोर्ड के छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी को समान अवसर मिलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस साल शायद अधिकांश बोर्ड कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा नहीं लेंगे। ऐसे में हम 15 जुलाई के करीब हम दिल्ली विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी बोर्ड के छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उन्हें समान अवसर देंगे।
डीयू के कार्यवाहक वीसी पीसी जोशी ने आगे बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम से जुड़ी हुई है।