यमुना में खनन माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव

Raj Bahadur's picture

RGANews  

बरसात में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध एवं एनजीटी की पहले से ही रोक के बावजूद यमुना में अवैध खनन बेखौफ होकर किया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना पर यमुना में पहुंची बेहट पुलिस पर खनन माफिया ने पथराव कर दिया। पुलिस की सख्ती के चलते आरोपी खनन से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली, दो ट्रैक्टर व एक बाइक मौके पर छोड़कर हरियाणा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने पांच नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंगलवार शाम बेहट कोतवाली के एसआई राधेश्याम भारती, एसआई सुनील वर्मा, हेड कांस्टेबिल सतेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुशील त्यागी, धनपाल सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग यमुना नदी में धौलरा घाट के निकट जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अवैध खनन कर रहे लोग अपने वाहनों को लेकर हरियाणा की ओर भागने लगे। जब पुलिस ने अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकना चाहा तो चालक ने उसे पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसके बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। इसके कुछ देर बाद दो ट्रैक्टर एवं एक बाइक पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली छुड़वाने के लिए पुलिस पर पथराव कर दिया। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना चाहा तो वह ट्रैक्टर व बाइक छोड़कर हरियाणा की ओर फरार हो गये। पुलिस खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली, दो ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी। कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह ने बताया कि फरार हुए संजय व पप्पू पुत्रगण लीलूराम, नीरज पुत्र सितम निवासी गांव भीलपुरा, छछरौली, जनपद यमुनानगर, हरियाणा व विश्वास पुत्र पहल, गुरमीत पुत्र राजेश निवासी गांव रसौली, थाना बेहट व 5 अज्ञात के खिलाफ धारा 147/148/149/307/186/353/379/411 व 4/21 खनन अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.