बिहार विधान पार्षद डॉ एनके यादव को मिला राज्‍य मंत्री का दर्जा, बने इस समिति के अध्‍यक्ष

harshita's picture

RGA news

बिहार विधान पार्षद (कोसी स्‍नतक क्षेत्र) डॉ एनके यादव।

लगातार दूसरी बार बिहार विधान पार्षद बने भाजपा नेता डॉ एनके यादव को मिला बिहार सरकार में राज्‍य मंत्री का दर्जा मिल गया है। उन्‍हें परिषद पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति के अध्‍यक्ष बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि वे दायित्‍वों पर खरा उतरेंग

भागलपुर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ एनके यादव को एक बार फ‍िर राज्‍य मंत्री का दर्जा मिल गया है। वे कोसी स्‍नातक क्षेत्र से विधान पार्षद हैं। लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। उन्‍हें "परिषद पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति" का अध्यक्ष बनाया गया है। बिहार विधान पार्षद के समितियों के पुनर्गठन बाद यह निर्णय लिया गया। डॉ एनके यादव भागलपुर के जाने माने चिकित्‍सक हैं। डॉ एनके यादव ने कहा कि वे इस पद की गरिमा को बना कर रखेंगे। पार्टी और सरकार ने उनपर जो विश्‍वास जताया है, उसपर वे खरा उतरेंगे।

डॉ एनके यादव को "परिषद पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति" का अध्यक्ष बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी जिलाध्‍यक्ष संतोष कुमार, महामंत्री मुरारी पासवान, उपाध्‍यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, हरिवंश मणि सिंह, शरद कुमार वाजपेयी, अभय वर्म्‍मन, नरेश मिश्रा, नभय चौधरी, डॉ प्रीति शेखर, प्राणिक वाजपेयी, डॉ विजय कुमार वर्मा, नीलराज, जिला मीडिया प्रभारी प्‍यारे हिंद व इंदुभूषण झा ने बधाई दी है। प्‍यारे हिंद ने कहा कि कोरोना काल में डॉ एनके यादव ने अपने क्‍लीनिक में जिस प्रकार से सेवा कार्य किया है, वे प्रेरणादायी रहा है। आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्धोषक डॉ विजय कुमार मिश्र ने भी  डॉ एनके यादव को बधाई दी।

सफल ऑपरेशन कर निकाला ट्यूमर

भागलपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रेया यादव ने एक एक महिला का सफल ऑपरेशन किया। महिला के बच्चा दानी में ट्यूमर था। जीवनदीप हॉस्पिटल भागलपुर में मरीज के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर एनके यादव भी मौजूद थे। सफल ऑपरेशन कराने में डॉ एनके यादव ने डॉ श्रेया का मार्गदर्शन किया। ट्यूमर का वजन 12 किलो 500 ग्राम है। मरीज अमासो देवी बांका जिले के बौंसी की रहने वाली हैं। ऑपरेशन होने के बाद महिला स्वस्थ है। अभी अस्पताल में ही भर्ती ही हैं। काफी गरीब परिवार से मरीज के होने के कारण डॉक्टर श्रेया यादव ने काफी सहयोग किया। हर प्रकार से उनकी मदद की। यहां बता दें कि डॉ श्रेया यादव भागलपुर में ही अपना क्‍लीनिक चलाती हैं। वे डॉ एनके यादव और डॉ वीणा यादव की पुत्री हैं। डॉ वीणा यादव भागलपुर की महापौर भी रह चुकीं हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.