Jul
13
2018
By Raj Bahadur

RGANews
शुक्रवार को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया। सुबह से तने बादलों ने 11 बजे से बरसना शुरू कर दिया। झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। लोगों ने बारिश में भीगकर खूब मस्ती की। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि जितनी बारिश की संभावना जताई गई, उतनी हुई नहीं। बादलों के तने रहने और हवा थम जाने से उमस काफी ज्यादा बढ़ गई थी। अब आज की बारिश से मौसम सुहाना होने की पूरी उम्मीद है। कल भी 10 मिमी बारिश की संभावना जताई गई है।
News Category:
Place: