नामकरण संस्कार में जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 19 घायल

harshita's picture

RGA news

नामकरण संस्कार में जा रहे लोगों की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 19 घायल

पीलीभीत मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली में सवार सात महिलाओं व चार किशोरियों के साथ 19 लोग घायल हो गए। नौ घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। यह लोग नामकरण संस्कार में भाग लेने जा रहे थे।

 पीलीभीत पीलीभीत मार्ग पर स्थित नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली में सवार सात महिलाओं व चार किशोरियों के साथ 19 लोग घायल हो गए। नौ घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। यह लोग नामकरण संस्कार में भाग लेने जा रहे थे।

नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद में पानी की टंकी के पास रहने वाले चंद्रपाल की पुत्री आरती के बेटी का जन्म हुआ था। गुरुवार को बेटी के घर होने वाले दशठोन संस्कार में चंद्रपाल ट्रैक्टर ट्राली में दो दर्जन से अधिक स्वजनों को लेकर बेटी की ससुराल पीलीभीत के मुहल्ला बरा जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही पीलीभीत मार्ग पर विनायक बरात घर के पास पहुंची तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसके पश्चात ड्राइवर ट्रैक्टर पर काबू नहीं पा सका। देखते ही देखते ट्रैक्टर ट्राली मार्ग पर पलट गए। ट्रॉली में बैठी महिलाएं किशोरियां व अन्य कई पुरुष दब गए। जिसके पश्चात चीख-पुकार मच गई आसपास मौजूद लोगों ने ट्राली के नीचे दबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला तब तक 19 लोग घायल हो चुके थे जिनको तत्काल एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 लोगों को गंभीर चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय स्थानांतरित कर दिया गया है घायल होने वालों में मुहल्ला दुर्गा प्रसाद की कौशिकी पुत्री कमलेश, राजवती पत्नी कमलेश ,यश पुत्र वीरेंद्र, राजकुमारी पत्नी वीरेंद्र, पायल पुत्री वीरेंद्र ,देवकी पत्नी राम आसरे, दयाशंकर पुत्र गोधन लाल, धरम वीर पुत्र नत्थू लाल, जय देवी पत्नी नेम चंद्र ,स्वाति पुत्री राम अवतार, धन देवी पत्नी रामचंद्र, राजकुमारी पत्नी चंद्रपाल, जशोदा पुत्री कमलेश, नीलम पत्नी मदनलाल, सुशील बाबू पुत्र मदनलाल, अजय पुत्र नरेश, प्रेमवती पुत्री कमलेश साधना पत्नी नीरज, करन पुत्र कमलेश घायल हुए हैं। नौ घायलों को पीलीभीत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.