भाई राकेश टिकैत का जन्‍मदिन मनाने को 11 कुंतल रसगुल्‍ले लेकर गाजीपुर बार्डर रवाना हुए भाकियू अध्‍यक्ष

harshita's picture

RGA news

किसान घर जाने को खुश हैं लेकिन सरकार आश्वासन तो दे: नरेश टिकैत

नरेश टिकैत अपने भाई राकेश टिकैत का जन्म दिन मनाने को 11 कुंतल रसगुल्ले लेकर गए। उन्‍होंने अपने पर जमीन कब्जाने के आरोप को गलत बताया। किसान आंदोलन पर कहा कि कोरोना की बीमारी में सरकार हटधर्मी छोड़कर कृषि कानून वापस लें

बागपत,भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर कहा कि कोरोना की बीमारी में सरकार हटधर्मी छोड़कर कृषि कानून वापस लें। किसान घर जाने को खुश हैं, लेकिन सरकार से आश्वासन तो मिले।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत शुक्रवार की दोपहर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के जन्म दिन मनाने गाजीपुर बार्डर जाते समय बागपत राष्ट्रवंदना चौक पर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा असफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोरोना बहुत बड़ी बीमारी है। कृषि कानून तो बहुत छोटे हैं, इसलिए कानून वापस लें ताकि किसान घरों को लौट सकें।

सरकार किसानों की अनदेखी न करें। सरकार को चेताते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा। तब देशभर में आंदोलन और बड़ा हो जाएगा। मुजफ्फरनगर में एक महिला द्वारा उन पर लगाए गए जमीन कब्जाने के आराेप को गलत करार देते हुए कहा कि महिला पागल है। उनका पारिवारिक झगड़ा है। हमनें उस महिला की मदद की पररेलवे में गई जमीन का मुआवजा तो उन्हें ही मिलेगी जिनकी जमीन गई है।

एक प्रेमी युवक को गांव वालों द्वारा स्वीकृति नहीं देने के सवाल पर कहा कि यह गलत बात है। ऐसे मामलों का समाज तो विरोध करेगा ही। वहीं नरेश टिकैत अपने भाई राकेश टिकैत का जन्म दिन मनाने को 11 कुंतल रसगुल्ले लेकर गए हैं। इस दाैरान इंद्रपाल सिंह समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने नरेश टिकैत का स्वागत किया। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.