![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-crime__21706953.jpg)
RGA news
स्वजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।
हरदोई के ग्राम गुलरियापुरवा निवासी शिवबक्श के परिजन पड़ोसी के खिलाफ पुरानी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक का पड़ोसी से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हरदोई, सांडी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ोसी के घर में संदिग्ध हालात में लटकता मिला। घटना के बाद पड़ोसी परिवार के साथ फरार हो गया। स्वजन पुरानी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम गुलरियापुरवा निवासी शिवबक्श टेंट हाउस में मजदूरी करता था। स्वजन ने बताया कि गुरुवार को गांव निवासी सियाराम की बेटी की बरात थी, जिसमें शिवबक्श टेंट का काम कर रहा था। शाम करीब चार बजे वह बरात से घर के लिए निकल आया। शाम को जब वह बरात स्थल पर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर शाम को उसका शव पड़ोसी लल्लू के मकान में फंदे पर लटकता मिला। लल्लू अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता अमर सिंह ने बताया कि लल्लू से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि शाम को शिवबक्श को घर जाते समय लल्लू ने पकड़ लिया और घर के अंदर मारपीट कर हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया। थाना प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक सहित दो के फंदे पर लटकते मिले शव
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को युवक समेत दो लोगों के शव फंदे पर लटकते मिले। सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम घटकना निवासी शिवम खेतीबाड़ी करता था। स्वजन ने बताया कि बुधवार रात शिवम का शव घर के बाहर आम के पेड़ में फंदे पर लटकता मिला। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्वजन ने बताया कि शिवम तीन भाई और दो बहनों में छोटा था। स्वजन घटना का कारण नहीं बात सके। माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा अली मर्दानपुर निवासी जयहिंद खेतीबाड़ी करते थे। स्वजन ने बताया कि वह बीमार रहते थे और शराब के भी आदी थे। बुधवार को गांव के बाहर जयहिंद का शव फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों की जानकारी पर स्वजन मौके पर पहुंचे।