![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-4brc41-c-1_21708940_15422.jpg)
RGA news
बरेली में कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और अशोका फोम के मालिक अशोक गोयल के भतीजे नमन गोयल को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। आरोपित ने खुद को दिल्ली का गैंगस्टर बताया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी।
बरेली,शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और अशोका फोम के मालिक अशोक गोयल के भतीजे नमन गोयल को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। आरोपित ने खुद को दिल्ली का गैंगस्टर बताया और परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। व्यवसायी के भतीजे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धमकी, रंगदारी मांगने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में ही आरोपित नीरज को मिशन अस्पताल के पास जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो तमंचे, एक पिस्टल और जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी, बरामद कर लिया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा अपनी तरफ से भी दर्ज किया है।
अशोक फोम समेत कई अन्य प्रतिष्ठानों के मालिक अशोक गोयल के भाई रामपुर गार्डन निवासी योगेश गोयल के पुत्र नमन गोयल ने बताया कि दो जून की रात उनके वाट्सएप पर एक कॉल आई। फोन उठाया तो सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नीरज तिवारी बताते हुए गालीगलौज शुरू कर दी। आरोपित नीरज ने कहा कि 50 लाख रुपये का इंतजाम कर दो। अगर पुलिस को सूचना दी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन कट गया। नमन ने बताया कि फोन पर अचानक मिली धमकी से वह घबरा गए। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी स्वजन को दी।
बताया कि इसके बाद तीन जून को सुबह दोबारा उसी नंबर से साधारण कॉल आई। आरोपित ने कहा कि वह दिल्ली का गैंगस्टर है। वह जिसे फोन करता है, उसे रुपये देने ही पड़ते हैं। इसकी जानकारी उसने अपने चाचा विभोर गोयल व अन्य स्वजन को दी। इस पर विभोर गोयल व परिवार के लोग एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिले और पूरी जानकारी दी। एसएसपी ने तत्काल नंबर सर्विलांस पर लगवाकर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को निर्देश दिए। इसके बाद नमन गोयल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नीरज तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और शुक्रवार दोपहर में ही उसे धर दबोचा। छेड़छाड़ के मामले में तिहाड़ जेल में बंद रहा आरोपित
व्यवसायी के भतीजे को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला आरोपित नीरज दिल्ली के उत्तम नगर थाने से छेड़खानी के मामले में तिहाड़ जेल गया था। इसके बाद दिसंबर, 2019 में वहां से छूटकर बरेली आ गया था। शास्त्री नगर का पैतृक मकान बेच कर रहा अय्याशी
कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि आरोपित नीरज तिवारी मूल रूप से प्रेमनगर के मुहल्ला शास्त्री नगर का रहने वाला है। माता-पिता की मौत के बाद उसने अपना मकान बेच दिया। इसके बाद उसी पैसे से अय्याशी कर रहा है। पूछताछ में आरोपित बताया कि वह तमंचे और पिस्टल आदि भी उसी पैसे से खरीदे थे। खाता नंबर बताने को भेजी बैंक पासबुक
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपित ने व्यवसायी के भतीजे से रुपये मंगाने के लिए पहले खाता नंबर देने को पास बुक भेजी। इसके बाद उसने बताया कि जिस नंबर से बात हो रही है, उसी नंबर पर पेटीएम भी है, कुछ रुपये पेटीएम से भी मांगे। एसएसपी ने बताया कि उसने व्यवसायी को डराने के लिए पिस्टल के साथ अपनी एक फोटो भी भेजी थी। पीड़ित के चाचा की बोले, दोबारा फोन आया तो बढ़ी फिक्र
नमन गोयल के चाचा विभोर गोयल ने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे करीब फोन आया था। फोन सुनकर नमन काफी घबरा गया था। बताया कि पहले तो इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बाद में जब दोबारा कॉल आने शुरू हुए तब फिक्र बढ़ी और एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी।