![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-minister_satish_mahana_21709369.jpg)
RGA news
कानपुर में सुगम होगा यातायात और आवागमन।
रिंग रोड निर्माणके पहले हाईवे को जोडऩे वाली सड़कों को चौड़ा करने पर काम किया जा रहा है। किसान नगर से बिधनू जाने वाली नहर की दूसरी पटरी पर सड़क का प्रस्ताव बनाया गया है। इससे शहर के अंदर का जाम कम हो जाएगा
कानपुर, रिंग रोड से पहले राष्ट्रीय राजमार्गों को एक दूसरे से जोडऩे के लिए कुछ सड़कों को टूल लेन करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग सड़कों का सर्वे भी कर रहा है। सिंगल लेन सड़कें जब टू लेन बन जाएंगी तो इनसे बड़े वाहन भी शहर के बाहर से ही दूसरे शहर के लिए निकल जाएंगे। इससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन में सुगमता होगी। जाम का संकट भी खत्म होगा।
कानपुर-इटावा हाईवे को कानपुर-हमीरपुर- कबरई हाईवे से जोडऩे के लिए किसान नगर-बिधनू नहर पटरी पर केंद्रीय सड़क निधि से दो साल पहले टू लेन सड़क बनाई गई थी। इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर ट्रकों का आवागमन होता है। इटावा, कानपुर देहात, आगरा की ओर आने वाले ट्रक जिन्हें हमीरपुर की ओर जाना होता है वे इसी रास्ते से जाते हैं, लेकिन अब नहर की दूसरी पटरी पर भी टू लेन सड़क बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसका प्रस्ताव विधायक अभिजीत सिंह सांगा की ओर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिया गया है और इसकी आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया है। इसी तरह रमईपुर से से कैंधा, सचेंडी, धरमगंदपुर होते हुए भाऊपुर तक और भाऊपुर से दूल- भूल होते हुए मंधना तक टू लेन सड़क बनने की योजना पर काम शुरू हो गया है। जल्द ही ये सड़कें बनने लगेंगी। अब रमईपुर से कैंधा होते भाऊपुर आने वाली सड़क हमीरपुर हाईवे को कानपुर-इटावा और कानपुर- झांसी हाईवे से जोड़ेगी तो मंधना से भाऊपुर तक बनने वाली सड़क जीटी रोड को कानपुर- इटावा और झांसी हाईवे से जोड़ेगी। ये सड़कें अब भी इन हाईवे को एक दूसरे से जोड़ती हैं, लेकिन सिंगल लेन होने की वजह से इन पर बड़े वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा नहीं है।
मंधना के पास से जीटी रोड लखनऊ हाईवे और लालगंज हाईवे से पहले से जुड़ा हुआ है। प्रयागराज हाईवे से पुरवामीर चौकी होते हुए डोमनपुर गंगा पुल से उन्नाव जाने वाला मार्ग अभी सिंगल लेन है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का विधानसभा क्षेत्र होने के पुरवामीर से डोमनपुर तक इसे टू लेन बनाने की तैयारी है। साढ़ से नर्वल के रास्ते सरसौल जाने वाली सड़क टू लेन है। अब रमईपुर से साढ़ मार्ग फोर लेन करने की तैयारी है। इस मार्ग के भी चौड़ा होने से कई फायदे हैं। नौबस्ता के आसपास अगर कभी हमीरपुर हाईवे को बंद किया जाता है तो प्रयागराज की ओर से आने वाले या हमीरपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन इसी रास्ते से चले जाएंगे।
- कानपुर को जाम मुक्त करने और एक हाईवे से दूसरे हाईवे को जोडऩे वाली ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को टू लेन बनाने पर तेजी से कार्य चल रहा है। कई सड़कों का सर्वे हो रहा है तो कुछ का हो गया है। आने वाले दिनों में लोगों को और चौड़ी सड़कों की सौगात मिलेगी