![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
शादीशुदा प्रेमिका के साथ रहने के लिए छह बच्चों के पिता ने उसके पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बुधवार को मीरगंज के जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो भेद खुल गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात सतीश कुमार ने प्रेसवार्ता करके मामले का खुलासा किया।
फतेहगंज पश्चिमी के गांव जटपुरा उर्फ मुगलपुरा पर रहने वाले जगदीश की चाकू से गोदकर हत्या के बाद लाश मीरगंज के जंगल में फेंकी गई थी। जगदीश पत्नी मीना के साथ हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता था। पुलिस की छानबीन में पता चला कि वहीं मीना की सोरन सिंह से मुलाकात हुई जो छह बच्चों का पिता है। सोरन और मीना में अवैध संबंध होने के बाद जगदीश को भी इसका पता चल गया। उसने मीना को समझाया तो वह झगड़ा करने लगी। तबसे घर में कलह चल रही थी।
हिमाचल में बना ली थी जगदीश की हत्या की योजना
प्रभारी एसएसपी सतीश कुमार ने बताया कि सोरन और मीना ने हिमाचल में ही तय कर लिया था कि जगदीश को रास्ते से हटाने के बाद वे दोनों शादी कर लेंगे। योजना के तहत सोरन जगदीश को खेती के काम के बहाने जटपुरा गांव लेकर आया। यहां खेत पर पहले जगदीश को शराब पिलाई गई। मीना भी खेत पर आ गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर शराब के नशे में धुत जगदीश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
अनजान नंबर की जांच से मिला सुराग
मीना की कॉल डिटेल जांची गई तो एक अनजान नंबर पर लगातार बातचीत होना पाया गया। छानबीन में यह नंबर सोरन का निकला। सोरन को उठाकर दोनों के मोबाइल की लोकेशन ली गई तो हत्या के वक्त उसी एरिया में मिली। इसके बाद दोनों को उठाकर पूछताछ की गई तो अवैध संबंधों के लिए हत्या की बात खुलकर सामने आ गई।