अब सरकारी स्‍कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों को फोन और टीवी देखने को करेंगे प्रेरित

harshita's picture

RGA news

यूपी बोर्ड में अब टीवी और मोबाइल से पढ़ाई कराई जाएगी।

आनलाइन शिक्षण के लिए डीडी यूपी पर किया जा रहा वीडियो लेक्चर का प्रसारण। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों व ग्राम प्रधानों को भी किया जाएगा जागरूक। ताकी विद्यार्थी दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे वीडियो लेक्चर देखकर कोरोना काल में प्रभावित अपनी पढ़ाई को पटरी पर ला सकें।

आगरा, जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थियों को रोजाना टीवी देखने के लिए प्रेरित करेंगे। वह ऐसा इसलिए करेंगे, ताकी विद्यार्थी दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे वीडियो लेक्चर देखकर कोरोना काल में प्रभावित अपनी पढ़ाई को पटरी पर ला सकें। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है

कल तक बच्चों के लिए जहां मोबाइल और टीवी देखना हानिकारक माना जाता था, अब खुद शिक्षक, अभिभावक और सरकार उन्हें टीवी व मोबाइल पर संचालित आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दिशा में एक कदम और आगे जाते हुए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थियों को न सिर्फ दूरदर्शन उप्र (डीडी यूपी) टीवी देखने के लिए प्रेरित करेंगे। बल्कि उनके अभिभावकों व ग्राम प्रधानों को फोन कर विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ने के लिए प्रेरणा देने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकी बच्चों की प्रभावित पढ़ाई पटरी पर लौट सके।

यह है समय

दूरदर्शन पर विद्यार्थियों की पढ़ाई रोजाना सुबह नौ बजे शुरू हो जाती है, जो दोपहर एक बजे तक चलती है। रोजाना कक्षा एक से आठवीं तक के एक विषय की कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जो आधा घंटे की हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान को बचाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह विद्यार्थियों, अभिभावकों, आम लोगों के साथ ग्राम प्रधानों को फोन करें और विद्यार्थियों को घर बैठे दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रेरित करें। दूरदर्शन पर विशेषज्ञ शिक्षक वीडियो लेक्चर के माध्यम से उन्हें बढ़ाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.