उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने को खोदाई शुरू

harshita's picture

RGA news

उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने को खोदाई शुरू

फतेहाबाद के विधायक सीडीओ डीसी मनरेगा समेत अधिकारियों ने चलाया फावड़ा

आगरा। उटंगन नदी का आंचल हरा-भरा करने के लिए शनिवार को यहां खोदाई का काम शुरू हो गया। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा, सीडीओ ए. मनिकंडन, डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी मंगल सिंह यादव ने फावड़ा चलाकर किया। सीडीओ ने कहा कि बारिश का जल संचय करने के लिए नदी में चार चैकडैम भी बनाए जाएंगे। इसमें दो फतेहाबाद और दो चैकडैम पिनाहट क्षेत्र में बनेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में कैच द रेन वाटर की थीम पर नदी में खोदाई का काम शुरू किया गया है। इससे डार्क जोन में घोषित इलाकों का जलस्तर बढ़ेगा और पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले भर में कुल 2500 तालाब खोदे जा रहे हैं। 400 तालाबों की खोदाई काम शुरू हो चुका है। डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों की चार टीमें बनाई गई हैं। पहली टीम नदी की खोदाई करेगी। दूसरी टीम पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदेगी। तीसरी टीम का काम रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करना है और चौथी टीम में शामिल मजदूरों को जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कार्यो के लिए भेजा जाएगा। 1.66 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए पांच हजार से अधिक गड्ढे खोदे जा चुके हैं। एसडीएम राजेश कुमार, एपीओ इमरान अहमद, ग्राम प्रधान भंवर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान दरवारी लाल वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल परिहार, धर्मवीर सिंह, हर्षवर्धन मौजूद रहे। जर्जर भवनों की सूची तैयार कर बनाएं प्रस्ताव

आगरा सीडीओ ए. मनिकंडन ने शनिवार को फतेहाबाद के खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पिछले दिनों हुए भवन निर्माण की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की सूची तैयार कर प्रस्ताव बनाएं। सरकारी भवनों व सरकारी विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट पर निगरानी रखी जाए। बारिश का जल संचय करना बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने पौधारोपण के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। उनके साथ एसडीएम राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.