RGA news
दो दिन पहले मौते का सिलसिला शुरू हुआ तो शासन तक फिर गूंज पहुंच गई।
बिकी शराब से पुलिस निपट नहीं पाई थी कि नहर में पड़ी मिली पेटियों ने सिरदर्दी और बढ़ा दी। दो दिन पहले मौते का सिलसिला शुरू हुआ तो शासन तक फिर गूंज पहुंच गई। पुलिस ने जिलेभर की नहरों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
अलीगढ़,ठेकों और घरों से बिकी शराब से पुलिस निपट नहीं पाई थी कि नहर में पड़ी मिली पेटियों ने सिरदर्दी और बढ़ा दी। दो दिन पहले मौते का सिलसिला शुरू हुआ तो शासन तक फिर गूंज पहुंच गई। पुलिस ने इससे पार पाने के लिए जिलेभर की नहरों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। एटा, कासगंज और मथुरा तक जाने वाली नहरों में भी चेकिंग की जा रही है। वहीं 56 गांवों में मुनादी जारी है, ताकि लोग अब देसी शराब का सेवन न करें।
सूचना देने वाले को भी पुरस्कृत किया जाएगा
लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ, खैर के अंडला और जवां के छेरत में जहरीली शराब ने दस्तक दी थी। चार-पांच दिन बाद मौतों का आंकड़ा कम हुआ। इसी बीच पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इससे डरकर माफिया ने इधर-उधर खेतों व नहरों में शराब फेंक दी। नहर में पड़ी शराब भी अब अभिशाप बन गई है। जवां व अकराबाद में कई लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब जिलेभर की नहरों को खंगाला जा रहा है। जिले की भौगोलिक स्थिति देखी जाए तो ऊपरी गंग नहर जवां, अकराबाद से होकर नानऊ की तरफ निकलती है। वहीं सांकरा में हजारा नहर कासगंज की तरफ जाती है। इसी तरह खैर क्षेत्र के सुजानपुर से मांट नहर मथुरा की तरफ जाती है। इसके अलावा करसुआ में भी एक नहर है, जो मथुरा में निकलती है। ऐसे में एटा, कासगंज और मथुरा पुलिस को भी सचेत कर दिया गया है। साथ ही उनसे सहयोग भी मांगा गया है। इसके अलावा जिले में सूचना देने वाले को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
लोगों को जागरूक किया जा किया जा रहा है कि शराब का सेवन न करें। इसके लिए 56 गांवों में मुनादी कराई जा रही है। इसके अलावा नहरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अब कोई व्यक्ति नहर में पड़ी शराब न उठा सके।