RGA news
जिले के कई क्षेत्रों में जहरीली शराब के पौवा फेंक दिए हैं।
पुलिस के डर से शराब माफिया ने जिले के कई क्षेत्रों में जहरीली शराब के पौवा फेंक दिए हैं। जवां व धनीुपर ब्लाक में सबसे अधिक यह शराब मिल रही है। यहां की ऊपरी गंगा नहर के आसपास भी भारी मात्रा में पौवा मिले हैं
अलीगढ़,पुलिस के डर से शराब माफिया ने जिले के कई क्षेत्रों में जहरीली शराब के पौवा फेंक दिए हैं। जवां व धनीुपर ब्लाक में सबसे अधिक यह शराब मिल रही है। यहां की ऊपरी गंगा नहर के आसपास भी भारी मात्रा में पौवा मिले हैं। ऐसे में प्रशासन ने अब इस शराब को खोजने के लिए दो दिन ऊपर गंग नहर के जल को रोकने का फैसला लिया है। इसके अलावा इस नहर से सटे धनीपुर व जवां ब्लाक के सभी गांव में सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अफसरों की टीम लगाई हैं। यह टीमें नहर के आसपास सत्यापन करेंगी। इसके बाद दो दिन में पूरी रिपोर्ट देंगे।
फोटोग्राफी करके पूरी रिपोर्ट देंगे
सीडीओ अंकित खंडेलवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्रामों का आवंटन कर स्थलीय सत्यापन कार्य को गंगा नहर के अधिशासी अभियन्ता से समन्वय स्थापित करके कराया जाएगा। सभी अफसर आवंटित गांव में जाकर स्वंय मौके का निरीक्षण करेंगे। इसकी फोटोग्राफी करके पूरी रिपोर्ट देंगे। सत्यापन के लिए जवां ब्लाक में उप निदेशक कृषि अनिल कुमार को बरौली, रिगसपुरी व ततारगढ़ी, डीडीओ भरत कुमार मिश्र को ततारगढ़ी, बंजारा नगला, बाजगढ़ी व नगला, डीआईओएस धमेन्द्र शर्मा को दाऊपुर, श्यामपुर, रामनगर व बरौली, उद्योग विभाग के उपायुक्त श्रीनाथ पासवान को औरिहा, रिगसपुरी, नंगला छिद्दू व दवथला, जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह को रोहिरा, छोटा जवां, कासिमपुर व भोजपुर गढ़िया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार को जवां वाजिदपुर, चाऊपुर, लुहारा व नगला खेम, बीएसए लक्ष्मी कान्त पांडेय को जारौठी, मोहरपुर, चैगानपुर व बरौठा में लगाया गया है। इसी तरह धनीपुर ब्लाक में सीवीओ सीवी सिंह को शाहपुर, परकुला, माछुआ आजमाबाद व भीमगढ़ी, सहायक अभियन्ता वीएस सुमन को नयांबांस नरेन्द्र गढ़ी, जटौला, सिकन्दरपुर माछुआ व मई, जिला उद्यान अधिकारी नंद किशोर सहानियां को नगला बरी, कल्यानपुर, भवन खेडा व रोहिना सिंहपुर, जिला सहायक निबन्धक संजीव तिवारी को भुढांसी, नगला मई, निधौला व चंगेरी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार को ग्राम शेखा, चांदगढ़ी, नगला बबूल व खेडा नरायन के सत्यापन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।