![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-encounter_in_meerut_21712558.jpg)
RGA news
मेरठ में दौराला पुलिस और एसओजी टीम की इनामी शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई।
मेरठ में रविवार सुबह दौराला इंस्पेक्टर समेत एसओजी की टीम ने दौराला के बफावत गांव रोड पर सेंट्रो कार संख्या यूपी15-एएफ-3445 को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए।
मेरठ, मेरठ के मोदीपुरम में दौराला में बफावत रोड पर रविवार को दिन निकलते ही दौराला पुलिस और एसओजी टीम की इनामी शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया, जिसके जबाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें तीनों तस्कर घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने उपचार कराया। पुलिस घायल बदमाशों से पूछताछ करेगी।
ईएनए प्रकरण से कनेक्शन
कंकरखेड़ा में कई थानों की पुलिस टीम समेत एसओजी की टीम ने पंजाब से तस्करी कर ईएनए (एक्सट्रा न्यूट्रल एल्कोहल) बेचने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार किया था। साथ ही भारी मात्रा में ईएनए समेत दो टैंकर और अन्य सामग्री बरामद की थी। मौके से तीन तस्कर फरार हो गए थे। जिनके पीछे पुलिस टीम लगी हुई थी। रविवार सुबह सूचना पर दौराला इंस्पेक्टर समेत एसओजी की टीम ने दौराला के बफावत गांव रोड पर सेंट्रो कार संख्या यूपी15-एएफ-3445 को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में घायल
यू-टर्न लेकर कार को भगाने का प्रयास किया, मगर कार नहीं मुड़ पाई, जिस वजह से तीनों बदमाश कार से उतरकर भाग निकले। पुलिस ने जबावी फायरिंग की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर गए। इनमें एक बदमाश पर बीस हजार बाकी दो बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। दौराला इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार चौहान ने बताया कि मुठभेड़ में तीनों इनामी बदमाश घायल हुए हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने मौके से एक सेंट्रो कार समेत 120 लीटर ईएनए से भरी तीन कैन, 315 बोर तमंचा, पांच खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बदमाशों की पहचान
1. बबलू उर्फ दिनेश पुत्र सलेखचंद, निवासी वार्ड-एक इंदिरापुरी दौराला। इनाम-20 हजार रुपये।
2. अजय उर्फ जगन, निवासी चिरोड़ी, दौराला। इनाम-25 हजार रुपये।
3. विजय उर्फ कंपोस पुत्र बृजपाल, निवासी चिरोड़ी-दौराला। इनाम-25 हजार रुपये।