

RGA news
महीने भर के ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से इलाहाबाद हाई कोर्ट खुल जाएगा
आनलाइन दाखिल मुकदमों की लिंक न मिलने से परेशान वकील खुली अदालत में सुनवाई की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव व सुनीता शर्मा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति से वकीलों व वादकारियों के हित में सभी अदालतों में खुली बहस से सुनवाई कराने का अनुरोध किया है।
प्रयागराज,महीने भर के ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार से इलाहाबाद हाई कोर्ट खुल जाएगा। प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ व लखनऊ खंडपीठ में केसों की सुनवाई होगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्यवाहक मुख्य न्यायामूर्ति संजय यादव ने हाई कोर्ट की मात्र 16 अदालतें बैठाने और अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई की व्यवस्था दी है।
आनलाइन दाखिल मुकदमों की लिंक न मिलने से परेशान वकील
उधर, आनलाइन दाखिल मुकदमों की लिंक न मिलने से परेशान वकील खुली अदालत में सुनवाई की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव व सुनीता शर्मा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति से वकीलों व वादकारियों के हित में सभी अदालतों में खुली बहस से सुनवाई कराने का अनुरोध किया है। कहा कि सिर्फ 16 अदालतें बैठने से पिछले चार महीने से दाखिल फ्रेश मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पाएगा। इससे मुकदमों की संख्या बढ़ती जाएगी, न्याय के लिए वादकारियों को लंबी प्रतिक्षा करनी पड़ेगी। ई-फाइलिंग में आ रही तकनीकी दिक्कत को देखते हुए मुकदमों का दाखिला मैनुअली किया जाए। कहा कि फोटो आइडी सेंटर न खोलकर केवल उन्हीं अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर व न्याय कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाए, जिनके मुकदमे लगे हों।