कानपुर शहर में बनने लगा कारवां, सर्व धर्म प्रार्थना से मिलेगी मन को शांति

harshita's picture

RGA news

सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए हस्ताक्षर अभियान।

कोरोना से जो छोड़कर गए उन्हें श्रद्धांजलि और जो बीमार हैं उनके स्वस्थ होने की कामना के लिए दैनिक जागरण की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्हें भी नमन किया जाएगा जो महामारी में अपनी फिक्र किए बिना सेवा में लगे रहे हैं

कानपुर,कोरोना की वजह से जो लोग हमेशा के लिए छोड़कर चले गए और जो अब भी बीमार हैं उनके लिए दैनिक जागरण नौ जून को सुबह नौ बजे सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित करने जा रहा है। दैनिक जागरण की पहल के साथ ही शहर के तमाम लोग उसमें जुडऩे लगे हैं। महापौर, प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायकों ने जागरण के अभियान से खुद भी जुडऩे के साथ लोगों से नौ जून की सुबह नौ बजे दो मिनट के लिए जहां हों वहीं पर रुककर प्रार्थना करने की अपील की। वहीं व्यापारिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को इससे जोड़ा और जागरूक किया। अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने इसके लिए आसपास के लोगों को भी जागरूक करना शुरू कर दिया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस अभियान में सभी से दो मिनट के लिए मौन रखकर जुडऩे के लिए कहा है। शहर भर के पार्षद और गांवों में प्रधान भी इस अभियान से जुडऩे लगे हैं। 

हम यह करेंगे : नौ जून की सुबह नौ बजे जो जहां होगा, वहीं रुककर दो मिनट का मौन रखकर उन परिवारीजन, परिचितों, रिश्तेदारों के लिए श्रद्धांजलि देंगे, जो कोरोना की वजह से हमेशा के लिए दूर चले गए हैं। जो अब भी पीडि़त हैं, उनके स्वस्थ होने की कामना करेंगे। जो इस महामारी में योद्धा के रूप में लड़ रहे हैं, उन्हें नमन करेंगे।

भेजें फोटो व वीडियो : घर, कार्यालय या कहीं भी आप इस प्रार्थना को करें तो अपना फोटो या वीडियो मोबाइल नंबर 09554182324 पर शेयर करें।

संदेश लिखवाए, हस्ताक्षर कराए : समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को साकेत नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के पास व्यापारियों ने नौ जून को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। अपील की गई कि नौ जून की सुबह नौ बजे जहां पर भी हों वहीं दो मिनट खड़े होकर प्रार्थना करें। संजय बिसवारी, विनय कुमार, शेषनाथ यादव, नितिन ङ्क्षसह, धर्मेंद्र यादव रहे।

सभी शामिल हों इस प्रार्थना में : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने किदवई नगर चालीस दुकान के पास सर्व धर्म प्रार्थना के लिए अभियान चलाया। राहगीरों ने रुककर प्रार्थना के बारे में जाना और हस्ताक्षर किए। बहुत लोगों ने स्वजन के लिए संदेश भी लिखे। जय कुमार शर्मा, कमल त्रिपाठी, सुनील मिश्र, नितिन अग्निहोत्री, विनायक पोद्दार, विकास गुप्ता, राघव पोद्दार, अजय शर्मा, प्रतीक पांडेय, विजय यादव, प्रवीण कपूर, कुलदीप पाल रहे।

हटिया में हस्ताक्षर के लिए लगी होड़ : दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना के संबंध में कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आयुष द्विवेदी के नेतृत्व मे हटिया लोहा बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हटिया बाजार में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हस्ताक्षर किए और अपने दिल की बातें लिखीं। सभी ने नौ जून को सुबह नौ बजे प्रार्थना में शामिल होने की बात स्वीकारी। राजकिशोर मिश्रा, विपिन जैन, नारायण दीक्षित, सोमिल शाह, शिव मोहन पांडेय, विवेक द्विवेदी, अमन जैन, यश गुप्ता, मनप्रीत सिंह, पवन गुप्ता, गुरमीत ङ्क्षसह रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.