डीजल भरे दो वैगन से उठीं लपटें, बचा बड़ा हादसा

harshita's picture

RGA news

डीजल भरे दो वैगन से उठीं लपटें, बचा बड़ा हादसा

डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी के दो वैगन से रविवार शाम अचानक आग लग गई।

कानपुर : डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी के दो वैगन से रविवार शाम अचानक आग की लपटें उठने लगीं। क्षेत्रीय लोगों ने चिल्लाकर मालगाड़ी रुकवायी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, इससे पहले ही हरबंस मोहाल पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझायी। आग अगर वैगन के अंदर पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मथुरा रिफाइनरी से डीजल लेकर गोंडा जा रही मालगाड़ी जैसे ही सेंट्रल स्टेशन को क्रास करके लखनऊ क्रासिग पर पहुंची तो तीसरे और 11वें वैगन से आग की लपटें उठने लगीं। यह देखकर क्षेत्रीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। धीमी गति से क्रासिग पार कर रही मालगाड़ी को लोको पायल ने रोक दिया। वैगन से लपटें उठती देख गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल बाद हरबंस मोहाल पुलिस, फायर बिग्रेड, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें पहुंच गई। रेलवे अधिकारियों ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन को भी बंद करा दिया था। तीसरा वैगन मालरोड पुल तक पहुंच गया था, ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पायी। पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने गीले बोरे और पानी से आग बुझायी। इंजन को भी अलग कर दिया गया था। करीब पौने सात बजे मालगाड़ी गोंडा के लिए रवाना कर दी गई।

वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के निर्देश दिए गए हैं।

-हिमांशु शेखर उपाध्याय, डिप्टी सीटीएम

तो ऐसे लगी आग

क्षेत्रीय निवासी बताते हैं कि ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान ओएचई से चिगारी निकली और वैगन के ऊपर पड़े डीजल ने आग पकड़ ली। यही कारण था कि रह रहकर लपटें उठ रही थीं। अधिकारियों के मुताबिक वैगन का ढक्कन यदि जरा भी ढीला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.