RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ बेसिक शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष वाले दिन पाल ने बताया कोरोना 19 महामारी के कारण प्राइवेट स्कूल मार्च 2020 से बन्द है स्कूल बंद हुए लगभग 15 माह हो चुके है स्कूलबन्द होने के कारण स्कूल केअध्यापक, कर्मचारी,प्रवन्धको के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है स्कूल संचालक भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा समिति बरेली ने समय समय पर कई बार सरकार को आर्थिक सहायता हेतु ज्ञापन भेजे गए थे जो बिंदु निम्नलिखित थे
(1) जब से स्कूल बंद है तब से स्कूल बंद रहे तब तक सभी स्टाफ को ,प्रवन्धक को अपने परिवार के भरण पोषण हेतु 10 हजार रुपये प्रति माह दिये जाये
(2) कोरोना से किसी स्टाफ,प्रबंधक,या उसके परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाये
(3) प्राइवेट स्कूल में आर टी ई के अंतर्गत निशुल्क पढ़ने बच्चों की फीस पूर्ति के भुकतान अबिलम्ब किया जाये
उक्त बिंदुओं के सम्बंध में सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नही लिया है ,जिससे सरकार के प्रति स्कूल संचालकों के विस्वास उठ सा गया है ,ऐसा प्रतीत होता है कि यह उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल संचालकों की कोई बात मंजूर नही कर रही है और किसी प्रकार की आर्थिक सहायता देने के मूंड में नही है इसलिए बेसिक शिक्षा समिति संगठन बरेली ने सरकार को जगाने , एवं रोष प्रकट करने हेतु दिनाँक 7 जून 2021को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है
जनपद बरेली के सभी स्कूल संचालक अपना स्कूल कार्यालय खोलकर कोविट 19 नियमों का पालन करते हुए काली पट्टी बांध कर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रोष प्रकट करेंगे, और सरकार को जगाने का आह्वान करेंगे,