पुलिस के लिए चुनौती बन रहे पेरोल पर छूटे बंदी, सुद्धोवाला जेल से छोड़े गए हैं 100 से ज्यादा बंदी

harshita's picture

RGA news

पुलिस के लिए चुनौती बन रहे पेरोल पर छूटे बंदी।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिनों सुद्धोवाला जेल से 100 से अधिक बंदी पेरोल पर रिहा किए गए मगर अब यही बंदी पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं। वजह यह कि जो बंदी पेरोल पर छोड़े गए उनमें अधिकतर शातिर चोर हैं

देहरादून। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिनों सुद्धोवाला जेल से 100 से अधिक बंदी पेरोल पर रिहा किए गए, मगर अब यही बंदी पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं। वजह यह कि जो बंदी पेरोल पर छोड़े गए, उनमें अधिकतर शातिर चोर हैं। जेल से छूटने के बाद वह फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ऐसे दो बंदियों को चोरी के आरोप में पकड़ चुकी है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थानाध्यक्षों को जेल से छूटे बंदियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संबंधित बंदियों की समय-समय पर थाने में परेड करवाने के लिए भी कहा है।

  • केस एक : तीन जून को क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने तीन युवकों शाहरुख, सौरभ व नासिर को पकड़कर चोरी की दो वारदात का पर्दाफाश किया था। तीनों मोरोवाला (क्लेमेनटाउन) के रहने वाले हैं और अलग-अलग अपराधों में जेल जा चुके हैं। आरोपित शाहरुख 24 मई को ही पेरोल पर छूटा था। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि आरोपितों ने बीती 31 मई को शास्त्री नगर निवासी प्रमोद कुमार के सुभाषनगर में निर्माणाधीन मकान से रूटर मशीन, हैंड कटर और कब्जे चोरी किए थे। इसके बाद उन्होंने आलोक शर्मा निवासी कैंट के टर्नर रोड स्थित मकान से जेवरात समेत काफी सामान चोरी किया।
  • केस दो : रविवार (छह जून) को शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में अभिषेक निवासी डांडीपुर और अभिषेक उर्फ काका निवासी मन्नूगंज को गिरफ्तार किया। इनमें से अभिषेक उर्फ काका कुछ दिन पहले ही पेरोल पर जेल से बाहर आया था। खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शनिवार को रोहित ग्रोवर निवासी मन्नूगंज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शुक्रवार रात उनकी परचून की दुकान का शटर तोड़कर 12 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। दुकान का शटर तोड़े जाने की सूचना उन्हें किसी राहगीर ने दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपितों की पहचान अभिषेक निवासी डांडीपुर व अभिषेक उर्फ काका निवासी मन्नूगंज के रूप में हुई। रविवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपित डांडीपुर ढाल क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सरिता डोबाल (पुलिस अधीक्षक नगर) ने कहा कि जेल से पेरोल पर छूटे बंदियों पर खास नजर रखी जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह इन बंदियों की निगरानी करें। समय-समय पर उन्हें थाने बुलाया जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.