अस्पताल में महिला मरीज से बदसलूकी के आरोप से नाराज जूनियर डाक्टरों ने किया प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन

harshita's picture

RGA news

प्रयागराज में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर आए एसआरएन अस्पताल के जूनियर डाक्टर

जूनियर डाक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन का निर्देशन रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने किया। शाम पांच बजे एसआरएन अस्पताल के गेट से मेडिकल कालेज गेट तक जुलूस निकाला। झूठे आरोप बंद करो मरीजों के जीवन को राजनीतिक एजेंडा मत बनाओ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां डाक्टरों ने समाज के सामने प्रदर्शित कीं

प्रयागराज,'न हैं हम योद्धा और न ही भगवान। हम हैं केवल इंसान, हमारा भी है आत्म सम्मान। यह वेदना जताने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के जूनियर डाक्टर सोमवार को सड़क पर निकल पड़े। इन डाक्टरों ने महिला मरीज द्वारा पिछले दिनों आपरेशन के दौरान लगाए गए अमर्यादित व्यवहार के आरोप का विरोध किया। अस्पताल से मेडिकल कालेज के गेट तक जुलूस निकाला। बांह पर काली पट्टी बांधकर अस्पताल में ड्यूटी की।

मेडिकल कालेज के गेट तक विरोध मार्च, बांह पर बांधी काली पट्टी

जूनियर डाक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन का निर्देशन रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन ने किया। शाम पांच बजे एसआरएन अस्पताल के गेट से मेडिकल कालेज गेट तक जुलूस निकाला। झूठे आरोप बंद करो, मरीजों के जीवन को राजनीतिक एजेंडा मत बनाओ, इंटरनेट मीडिया न्यायालय नहीं है, जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां भी डाक्टरों ने समाज के सामने प्रदर्शित कीं। मेडिकल कालेज के गेट से सभी डाक्टर जलती हुई मोमबत्तियां लेकर वापस एसआरएन अस्पताल चले गए।

यह था मामला

बता देें कि मीरजापुर से आई एक महिला मरीज का 31 मई की रात एसआरएन अस्पताल में आपरेशन हुआ था। होश में आने के बाद मरीज ने डाक्टरों पर बदसलूकी करने का संगीन आरोप लगाया था। प्राचार्य और सीएमओ की जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए फिर भी मरीज के परिवार के लोग राजनीतिक आड़ लेते हुए आरोपित डाक्टरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने पर अड़े हैं। इससे डाक्टर व अन्य स्टाफ भी दबाव में हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.