RGA न्यूज संवाददाता
बरेली: क्या कुरकुरे, बिस्कुट, नमकीन की पैकिंग वाली पॉलोथिन बंद? अमूल दूध, दही, मट्ठा की पॉलोथिन बंद?
मल्टीनेशनल कंपनी की मैगी, बीकानेर नमकीन, रिलायंस की सोस, फेना, टाइड, एरियल, पतंजलि आदि के सर्फ की पॉलोथिन बंद?
या फिर सिर्फ ठेले पर जो फल और सब्जी बेचते हैं और जो समोसे, ब्रैड पकोड़े बेचते हैं उनकी ही पॉलोथिन बंद हुई हैं?
मल्टीनेशनल कंपनी तो पॉलोथिन में ही सोस पैक करती हैं जो बंद नहीं है, लेकिन समोसे वाले जो अपनी चटनी पैक करते हैं वे वाली पॉलोथिन बंद हैं, ऐसा क्यों?
पॉलोथिन बंद से क्या तात्पर्य है???
मतलब अमीर प्रिंटिड पॉलोथिन में पैकिंग करे तो ठीक और गरीब की सादा पॉलोथिन बंद?????
इस पर सभी विचार करें और सभी एक साथ आकर मल्टीनेशनल कंपनी की पैकिंग का विरोध करें और अपने भारत को स्वच्छ बनायें |
प्रवीण उपाध्याय
(स्वामी/संपादक)
राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज
पॉलोथिन बंद, अच्छा कदम लेकिन कौन सी पॉलोथिन बंद?
Jul
16
2018
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: