बरेली में दो से तीन दिन में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

harshita's picture

RGA news

तीखी धूप से लोग परेशान, मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिन में करवट ले सकता है मौसम।

जेठ की गर्मी तपा रही है। सोमवार का दिन चिलचिलाती गर्मी का था। तीखी धूप झुलसाने वाली थी। बाजार खुलने की वजह से सुबह से लोग घरों से निकले लेकिन दोपहर तक सड़कों पर आवाजाही कम होती चली गई।

बरेली, जेठ की गर्मी तपा रही है। सोमवार का दिन चिलचिलाती गर्मी का था। तीखी धूप झुलसाने वाली थी। बाजार खुलने की वजह से सुबह से लोग घरों से निकले, लेकिन दोपहर तक सड़कों पर आवाजाही कम होती चली गई। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह में तेज हवाएं चलने के साथ मौसम एक बार फिर कवरट ले सकता है। आसमान में बादल छाने के साथ एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान आया है।

सोमवार को बरेली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री को छुआ। एक रात पहले का तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की वेबसाइट आइएमडी का पूर्वानुमान माने तो नौ जून को सुबह से तेज हवाएं चलने लगेगी। 10 जून को बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के लिए 12 और 13 जून को पूर्वानुमान दिया गया है। जबकि मानसून की बारिश अब तीन से चार दिन आगे खिसक चुकी है। पहले पूर्वानुमान 25 जून का था, लेकिन अब 30 जून के बाद ही मानसून की बारिश शुरू होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.