Mar
19
2018
By Pooja
बुढ़ाना RGA News
हादसे में कार चालक घायलबुढ़ाना। बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर रविवार को गांव नीमखेडी भट्ठे के पास कार व ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में कार का चालक रवि निवासी राजपुर गढ़ी घायल हो गया। ट्रक का चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। घायल रवि को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। घटना की तहरीर रवि ने पुलिस को दी है।