![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210608-WA0011.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली_ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उत्तर प्रदेश मे कार्यरत शिक्षामित्रों (संविदा शिक्षक) को जून का मानदेय एवं शिक्षकों के समान नौकरी की सुरक्षा सहित वेतन दिए जाने का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पत्र भेजा है। ये पत्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अनुरोध पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने भेजा है। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि पत्र मे प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आग्रह किया गया है। पत्र मे शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने सीएम को जन्मदिन की बधाई दी। उसके बाद लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्र हमारी शिक्षा प्रणाली की रीढ़ है और कड़ी मेहनत से वह अपना कार्य कर रहे है। उनको जून महीने का मानदेय दिए जाने पर राज्य सरकार विचार कर फैसला ले। जिससे शिक्षामित्रों के परिवार के लिए भी जून के महीने मे अपने परिवार को चलाने में किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े। शिक्षामित्रों को वैसे ही बहुत कम राशि उन्हें मानदेय के रूप में मिलती है। शिक्षामित्रों के लिए भी शिक्षक की भांति वेतन एवं नौकरी की सुरक्षा प्रदान किया जाए। उनके साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।।