RGA news
नौ साल बाद पकड़ा गया अपहरण का इनामी आरोपित
आगरा। वर्ष 2012 में किशोरी के अपहरण के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी आरोपित को सोमवार रात सैंया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों शादी कर साथ ही रह रहे थे। उनके दो बेटियां भी हैं। पुलिस का कहना है कि किशोरी अब बालिग है। उसके बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे। इंस्पेक्टर सैंया हंसराज भदौरिया ने बताया कि 23 नवंबर 2012 को सैंया क्षेत्र की किशोरी को रवि निवासी जौनई ले गया था। किशोरी के स्वजन ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। सोमवार को रवि को बड़ी, बस्ती, अछनेरा से गिरफ्तार किया गया। वह किशोरी के साथ शादी कर चुका है। किशोरी भी बालिग है। उसके दो बेटियां भी हैं। महिला की हत्या कर शव जलाने का आरोपित गिरफ्तार
आगरा। महिला की हत्या के आरोपित देवर को डौकी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वह भागने की तैयारी में था। पुलिस इस केस से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
22 अप्रैल को मीरा पत्नी संतोष की हत्या कर ससुरालीजनों ने शव को जला दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव बरामद किया था। मामले में पति संतोष समेत ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर डौकी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में मीरा का देवर योगेश वांछित था। मंगलवार सुबह उसे आगरा-शमसाबाद रोड से जोड़ने वाली सड़क पर रेलवे पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। बैमन गांव में तालाब पर कब्जा, एसडीएम से शिकायत
आगरा। कागारौल के बैमन गांव में तालाब पर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम किरावली विनोद जोशी से इसकी शिकायत कर कब्जा हटवाने की मांग की। ग्रामीण धीरेंद्र सिंह, जयवीर, पृथ्वी सिंह, गुड्डू, श्यामवीर, लोकेंद्र, सत्यदेव, वीरेंद्र, महेश, वेदराम, मुकेश, महिपाल, भीमा सतीश आदि ने शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव में प्राचीन बिछनिया नाम से तालाब है। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस कारण बारिश के दौरान पानी की निकासी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि इस तालाब का पानी मीठा है। यदि कब्जा न हटाया गया तो उन्हें पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।