![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-mehulchoksi8_21720710.jpg)
RGAन्यूज़
डोमिनिका के पीएम ने कहा- सरकार चोकसी के अधिकारों की रक्षा करेगी।
चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था। उसे डोमिनिका में पकड़ा गया था। प्रत्यर्पण से बचने के संभावित प्रयास में एंटीगुआ और बारबुडा से कथित रूप से भागने के बाद डोमिनिका में पुलिस ने उस पर अवैध प्रवेश का आरोप लगाया गया था।
- सूचना मंत्री ने कहा हमारे पास कार्रवाई का पर्याप्त आधार
शुरू हुई चोकसी की एंटीगुआ की नागरिकता रद करने की प्रक्रिया
एंटीगुआ के सूचना मंत्री मेलफोर्ड निकोलस ने कहा है कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने जब एंटीगुआ की नागरिकता के लिए आवेदन किया था, तो उसका नाम किसी भी एजेंसी में नहीं आया था, जिससे यह प्रमाणित होता कि उस पर कोई आरोप तो नहीं है।
एंटीगुआ के सूचना मंत्री ने कहा- हमारे पास कार्रवाई का पर्याप्त आधार
बहरहाल अब हम उसकी नागरिकता रद करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए चोकसी द्वारा की गई फर्जी घोषणा और कोर्ट में गलत तरीके से चुनौती देने को आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, नागरिकता लेने के दौरान चोकसी द्वारा की गई फर्जी घोषणा की उस पर कार्रवाई करने का पर्याप्त आधार है।
डोमिनिका के पीएम ने कहा- सरकार चोकसी के अधिकारों की रक्षा करेगी
उल्लेखनीय है डोमिनिका के प्रधान मंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने चोकसी को भारतीय नागरिक करार दिया और कहा कि अदालतें तय करेंगी कि भगोड़े का क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चोकसी के अधिकारों की रक्षा करेगी क्योंकि वह मुकदमा चलने का इंतजार कर रहा है।
भगोड़ा चोकसी पीएनबी में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित
उल्लेखनीय है चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से लापता हो गया था। उसे डोमिनिका में पकड़ा गया था। प्रत्यर्पण से बचने के संभावित प्रयास में एंटीगुआ और बारबुडा से कथित रूप से भागने के बाद डोमिनिका में पुलिस ने उस पर अवैध प्रवेश का आरोप लगाया गया था। 62 वर्षीय भगोड़ा चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है।