![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
सीबीगंज में जौहरपुर के पास स्टेट बैंक का एटीएम है। वहां गार्ड नहीं रहता है। सोमवार रात को बदमाशों ने लूटने के उद्देश्य से एटीएम को तोड़ दिया। बदमाशों ने एटीएम की कैश ट्रे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद एटीएम की स्क्रीन बैटरी समेत काफी सामान में तोड़फोड़ कर वहां से चले गए। सुबह लोगों ने इसकी सूचना सीबीगंज थाना पुलिस को दी। जिस पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, एएसपी अशोक मीणा सीबीगंज इंस्पेक्टर के साथ पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की कोशिश की है। बैंक मैनेजर अन्य कर्मचारी भी एटीएम का जायजा लेने पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश कैश नहीं ले जा पाए। मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। एटीएम में लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।