![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-young_lady_case_21721107.jpg)
RGA news
डॉक्टरों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत हो चुकी है। पुलिस डॉक्टरों से पूछताछ करेगी।
डॉक्टर व कर्मचारियों का बयान सीएमओ की जांच टीम ने किया था अब पुलिस से सामना होगा। इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। संभवत पुलिस जल्द ही विवेचना निस्तारित कर लेगी क्योंकि आरोप लगाने वाली युवती की मौत हो चुकी है।
प्रयागराज,प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज कोतवाली पुलिस आरोपित डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। साथ ही उन लोगों से भी सवाल-जवाब होगा, जो ऑपरेशन टीम में शामिल थे और ऑपरेशन थियेटर में मौजूद थे।
पुलिस व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लोगाें में आक्रोश
हालांकि डॉक्टर से लेकर सभी कर्मचारियों का बयान सीएमओ की जांच टीम ने किया था, मगर अब पुलिस से सामना होगा। वहीं, इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही विवेचना निस्तारित कर लेगी क्योंकि आरोप लगाने वाली युवती की मौत हो चुकी है।
मीरजापुर की युवती के आरोप का वीडिया हुआ था वायरल
मीरजापुर जिले की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती के पेट में तकलीफ होने पर स्वजनों ने 29 मई को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया था। दो दिन बाद युवती के भाई ने अस्पताल के कुछ डॉक्टर समेत चार लोगों पर ऑपरेशन थियेटर में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया तो सनसनी फैल गई थी। इंटरनेट मीडिया पर युवती के आरोप का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था।
अस्पताल प्रशासन व सीएमओ की कमेटी ने आरोप असत्य बताया था
अस्पताल प्रशासन और सीएमओ की ओर से दो जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी ने अपनी जांच में आरोपों को असत्य पाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने केस को बंद कर दिया था। उधर, सपा नेत्री ऋचा सिंह समेत तमाम महिलाएं लगातार एफआइआर दर्ज करने की मांग करती रहीं, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया।
सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत पर मामला बढ़ा
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे युवती की सांस थम गई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद पीडि़ता के स्वजन संग तमाम महिलाएं भी नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने सीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि अब आरोपित डॉक्टरों को बयान दर्ज किया जाएगा।