RGA news
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया है कि आज से पूरे हफ्ते तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर बनने लगा है। झुलसाने वाली गर्मी से फौरी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान दिया है कि बुधवार से हल्की बारिश हो सकती है। तकरीबन पूरे हफ्ते तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है
बरेली,पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर बनने लगा है। झुलसाने वाली गर्मी से फौरी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया है कि बुधवार से हल्की बारिश हो सकती है। तकरीबन पूरे हफ्ते तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे लोगों को भीषण से निजात मिल सकेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मंगलवार को लोगों ने उमस भरी गर्मी में दिन बिताया। कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। किला, जखीरा, स्वालेनगर में ट्रांसफार्मर फाल्ट से आपूर्ति में दिक्कत रही। सिविल लाइन, ग्रीनपार्क, महानगर जैसे पॉश एरिया में भी बिजली की दिक्कत बनी रही। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ आरके सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद गर्मी का असर कम रहेगा। हल्की बारिश मैदानी एरिया में होने की आशंका है।