RGANews
तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह के बाद इस्लाम से खारिज करने वाले फतवे को लेकर निदा खान ने उलेमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मामला दुनियाभर में सुर्खियों में आ जाने के बाद शासन भी गंभीर हो गया है। दरगाह आला हजरत से निदा खान को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी किया गया। अल्पसंख्यक आयोग की 3 सदस्य टीम बरेली पहुंच गई है। टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सोफिया अहमद के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सोफिया अहमद का कहना है कि निदा खान को इस्लाम से खारिज करने और उस पर तरह-तरह के आरोप लगाने जैसे तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जाएगी। आयोग तक रिपोर्ट को सबमिट किया जाएगा और अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल निदा प्रकरण में जांच के लिए पुलिस प्रशासन से मदद ली जा रही है। टीम के सदस्य निदा से भी मुलाकात करेंगे और रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे।