![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-coronavirus_in_agra_21719009_16529392.jpg)
RGAन्यूज़
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दिए डीएम को आदेश
Coronavirus Vaccine मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दिए डीएम को आदेश वीडियो कांफ्रेंसिंग से की समीक्षा। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। 50 बेड से अधिक के निजी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए
आगरा। मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि शहर हो या फिर देहात। वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाए। 18 और 45 साल से उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगे, इसे लेकर प्लानिंग बनाई जाए। वैक्सीनेशन तेजी से कराया जाए। साथ ही कोविड प्रोटोकाल के पालन पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से हेल्प डेस्क गठित होनी चाहिए। कोविड की रोकथाम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऐसे इंतजाम कराए जाएं कि लोगों को दिक्कत न हो।
आक्सीजन की न होने पाए कमी
मुख्य सचिव ने डीएम को आदेश दिया कि 50 बेड से अधिक के निजी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। तीसरे पहर में आक्सीजन की कोई कमी न होने पाए।
न बरतें लापरवाही, संक्रमण खत्म नहीं हुआ
डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि बिना मास्क घर से बाहर न निकलें। चेहरे पर मास्क ठीक तरीके से लगाएं। दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें। कोविड संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जरा सी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है।
तैयार होगी सूची
ऐसे क्षेत्र जहां के कम लोग वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं। उनकी सूची तैयार की जाएगी। जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सेंटरों तक भेजने का प्रयास होगा।