
RGANews
शाहजहांपुर में 21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बरेली के स्कूलों के लिए मुश्किल के हालात बन रहे हैं। छह जिलों के किसानों को रैली में लाने के लिए भाजपा ने भारी संख्या में वाहन जुटाने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए अफसरों का सहारा लिया जा रहा है। बरेली के स्कूलों के वाहनों को भी लिया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों की ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी और स्कूल बंद करने पड़ सकते हैं।
रैली के लिए निजी स्कूल संचालकों के पास भी बसों की डिमांड पहुंचने लगी है। इसके लिए आरटीओ का सहारा लिया गया है। स्कूल संचालक बस देने से इंकार तो नहीं कर पा रहे हैं मगर दबी जुबान से इसका विरोध जरुर कर रहे हैं। स्कूल संचालकों का कहना है कि 21 जुलाई की रैली के लिए संभवतः 20 जुलाई को ही बसें ले ली जाएंगी। उसके बाद बसें 21 की देर रात तक या 22 जुलाई की सुबह तक वापस मिल पाएंगी। ऐसे में जिन स्कूलों की बसें जाएंगी उनको कम से कम 2 दिन की छुट्टी करनी पड़ेगी। जून की छुट्टियों के बाद अभी हाल में ही स्कूल खुले हैं। स्कूल खुलते ही बेवजह की छुट्टी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे पढाई पर प्रभाव पड़ेगा।