RGA News बरेली उत्तर प्रदेश अवधेश शर्मा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी जी के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर बरेली कांग्रेस के द्वारा चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में महानगर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जहरीली शराब से हुई मौतों कर विरोध में योगी सरकार कब खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है उसके कारण रोजाना प्रदेश में सैकड़ों आते हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव फूल कुंवर सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में योगी सरकार पूरी तरह से अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल हो गई है जिसके कारण प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है और जल्द इसके खिलाफ आक्रोश आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करके भाजपा को जनता देगी। माननीय जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा की आदरणीय प्रियंका गांधी जी एवं अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार की तानाशाही एवं भूमाफिया को संरक्षण देने के खिलाफ आवाज उठाएगी और हम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार रोजाना जनता को टैक्स महंगाई के नाम पर लूट रही है वहीं प्रदेश की योगी सरकार इन माफियाओं पर काबू पाने में नाकामयाब से कब हो रही है महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब से मौतें योगी सरकार के कार्यकाल के इतिहास में काले पन्नों में दर्ज की जाएंगी इसमें ना केवल उन लोगों की मौत हुई है बल्कि प्रदेश सरकार की विफलता भी सामने आई है कि किस प्रकार से भू-माफिया शराब माफिया खनन माफिया आज प्रदेश में सरकार को संचालित करने हैं इस मौके पर एसीसी सदस्य अग्रवाल पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार सुरेंद्र पांडे हर्षित दुबे डॉक्टर जाकिर खान कमलेश ठाकुर विजय मौर्य योगेश जौहरी प्रभात गिरी गोस्वामी हर्ष बिसरिया, के के दीक्षित, राजेश कुमारइलियास अंसारी महावीर गुप्ता दिनेश प्रजापति, रवि कुमार, चारु मेहरोत्रा प्रोफेसर अलाउद्दीन, जकीर खान,तारा चंद राजेन्द्र सागर,आदि उपस्थित रहे।