सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग ने जेष्ठ मंगलवार को मद्देनजर रखते हुए पेयजल एवं खाद्य सामग्री बाटी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग बरेली द्वारा ज्येष्ठमास में जनहित के कार्यक्रमों की श्रृंखला में माह के द्वितीय मंगलवार को श्री हनुमान मन्दिर कलक्टरबक गंज पर सांयकाल हनुमान जी का प्रसाद नुकती व पेयजल की बोतलों का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त आने जाने बाले भक्तों व राहगीरों को अनलॉक के दौरान कोरोना से बचाव के लिये जागरूक किया गया,व वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल, पोस्ट वार्डन खलीलपुर विवेक खंडेलवाल व श्याम कृष्ण के सौजन्य से आयोजित किया। कार्यक्रम में खलीलपुर पोस्ट के सैक्टर वार्डन श्री राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के जनहित कार्यक्रम ज्येष्ठ माह के शेष दोनों मंगल के साथ साथ भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहेंगे तदोपरान्त उपस्थित सभी सहयोगी वार्डनों का व कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन्होंने प्रत्यक्ष व परोक्ष सहयोग प्रदान किया उन सभी को धन्यवाद दिया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.