मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर रखा है प्लीज मुझे आकर बचा लो'

Raj Bahadur's picture

RGANews

   

एयरहोस्टेस अनिशिया मर्डर केस में एक और सच सामने आया है। अनिशिया ने मरने से कुछ देर पहले अपने दोस्त को मैसेज किए थे और खुद को आजाद कराने की मिन्नते की थीं। एयरहोस्टेस के जो मैसेज सामने आए हैं उसमें साफ नजर आ रहा है कि उसने अपने दोस्त को बताया  था कि वो खुद को मारने वाली है। 

दरअसल, अनिशिया के आखिरी मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट समाने आए हैं जिसमें वो अपने दोस्त को बता रही है कि मयंक ने उसे कमरे में बंद कर रखा है वो आत्महत्या करने जा रही हैं। ये मैसेज अनिशिया ने आत्महत्या करने से कुछ  देर पहले किए हैं। अनिशिया ने दोस्त को मैसेज किया 'उसने मुझ कमरे में बंद कर रखा है मैं चाहती हूं तुम प्लीज पुलिस को कॉल करो, या अगर तुम आ सकते को प्लीज तुम यहां आ जाओ' 

 

इस पर अनिशिया का दोस्त उससे पूछता है कि उसे कहां आना है? अनिशिया मैसेज करती है 'मुझे मेरा फोन वापस मिल गया है, लेकिन वो मेरे कमरे के बाहर ही बैठा हुआ है। आखिरी में अनिशिया ने लिखा है 'मैं अब खुद को मारने जा रही हैं उसने मुझे बाहर तो निकाल दिया है लेकिन उसने जो मेरे साथ किया है उसे अब बदला नहीं जा सकता इसलिए मैं खुद को खत्म करने जा रही हूं'।

बता दें कि एयरहोस्टेस अनिशिया बत्रा ने शुक्रवार को अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अनिशिया भाई और पिता के आरोप के आधार पर पुलिस ने उसके पति मयंक सिंघवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।। इन मैसेज से साफ नजर आ रहा है कि अनिशिया मयंक से बहुत डरी हुई थी। मयंक अनिशिया को टॉर्चर करता था और उसकी इन्हीं सब हरकतों की वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.