![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप फेक न्यूज और अफवाहों का सबसे बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। इसको लेकर सरकार और सख्त हो गई है। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले में नया नोटिस भेजकर व्हाट्सएप से ज्यादा प्रभावी समाधान बताने को कहा है, ताकि ऐसे लोगों को पकड़ने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने में आसानी हो।
सरकार ने अपनी नोटिस में साफ कहा है कि ये बेहद गंभीर मुद्दा है और इस बारे में कंपनी की तरफ से एक संवेदनशील जवाब की अपेक्षा है। पिछले काफी वक्त से भारत में व्हाट्सएप से फैली फेक न्यूज और अफवाहों ने कई लोगों की जान ली है। हिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सीधे तौर पर व्हॉट्सएप से फैली अफवाह जिम्मेदार है। ऐसे में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बार फिर अफवाहें फैलाने वाले संदेशों पर अंकुश लगाने को लेकर व्हाट्सएप से संपर्क किया है।
मंत्रालय का मानना है कि व्हाट्सएप ने भीड़ को उकसाने वाले फर्जी संदेशों पर लगाम लगाने के मामले में सरकार की सभी आपत्तियों को दूर नहीं किया है। इससे पहले भी व्हाट्सएप को झूठी खबरों और फेक न्यूज को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है।