

RGA news
चंडीगढ़ के अस्पतालों में अब 70 फीसद कोविड बेड खाली पड़े हैं।
शहर में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड वार्ड में 70 फीसद से अधिक बेड खाली हैं। इस समय कुल 581 एक्टिव मरीज हैं।
चंडीगढ़, शहर में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड वार्ड में 70 फीसद से अधिक बेड खाली हैं। ज्यादातर जो नए काेरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। होम आइसालेशन में जो संक्रमित मरीज हैं, वह 10 दन में ठीक हो जा रहे हैं।
चंडीगढ़ में अब तक 60,928 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। शहर में इस समय एक हजार से कम कोरोना एक्टिव केस हैं। 581 कोराेना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,560 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग अब तक 5,33,043 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 4,70,876 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,239 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 132 कोरोना संक्रमित मरीजों को 10 दिन के होम आइसोलेशन के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 59,564 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 14 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
सरकारी अस्पतालों में कोविड बेड की स्थिति
अस्पताल कुल बेड भर्ती मरीज खाली बेड
पीजीआइ 373 98 275
जीएमसीएच-32 97 54 43
सिविल अस्पताल सेक्टर-45 42 02 42
जीएमएसएच-16 242 50 192
पीयू आर्मी हॉस्पिटल 100 02 98
प्राइवेट अस्पताल में कोविड बेड की स्थिति
अस्पताल बेड की संख्या भर्ती मरीज खाली बेड
ईडन अस्पताल 05 03 02
सिटी हॉस्पिटल 09 01 08
लैंडमार्क हॉस्पिटल 18 08 10
मुकट हॉस्पिटल 13 01 12
हीलिंग हॉस्पिटल 12 00 12
संतोख हॉस्पिटल 10 02 12
केयर पार्टनर 05 00 05
मिनी कोविड केयर सेंटर की स्थिति
अस्पताल का नाम कुल बेड मरीज भर्ती खाली बेड
बाल भवन सेक्टर-23 50 32 18
इंदिरा हॉलीडे होम सेक्टर-24 39 00 39
ओरबिंदो स्कूल सेक्टर-27 00 00 00
यूनाइटेड सिख स्पोटर्स काम्पलेक्स सेक्टर-43 50 09 41