![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-11agcd133_21729766_61529.jpg)
RGA news
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर ग्राम पंचायतों को मिलेगा तोहफा
सीडीओ ने किरावली और खेरागढ़ में ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक कहा कि अतिरिक्त धनराशि की मदद से कराए जाएंगे विकास कार्य
आगरा सीडीओ ए. मनिकंदन ने शुक्रवार को किरावली और खेरागढ़ तहसील में पहुंच विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानों के साथ बैठक की और उन्हें काम में जुटने की नसीहत दी।
किरावली: सीडीओ ने प्रधान, बीडीओ और पंचायत सचिवों से कहा कि देहात क्षेत्र में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाए। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले गांवों को सांसद निधि से 20 लाख और 10 लाख की धनराशि विकास कार्यो के लिए दी जाएगी। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सतर्क रहना है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त हों। बारिश के पानी को सहेजने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाए। गांवों में ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में एसडीएम विनोद जोशी, तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, सीओ महेश कुमार, गुड्डू इंदौलिया, विक्रांत इंदौलिया, हाकिम सिंह, घंसू सरपंच, शिवराज सिंह, श्रीओम सोलंकी, अभिषेक चाहर, रवि शर्मा मौजूद रहे।
खेरागढ़: तहसील सभागार में सीडीओ ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 100 फीसद टीकाकरण और आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने का काम पूरा करने पर ग्राम पंचायत में 30 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में एसडीएम संगीता राघव, तहसीलदार सर्वेश कुमार मौजूद रहे।
पिनाहट: ब्लाक कार्यालय पिनाहट पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह व मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकदंन ने नव नियुक्त प्रधानों के साथ बैठक की। इसमें विधायक ने प्रधानों को वैक्सीनेशन पर जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वहीं 100 फीसद वैक्सीनेशन करवाने वाले ग्राम प्रधानों को मनरेगा कार्य के लिए 10 लाख रुपये शासन द्वारा दिए जाएंगे। प्रधानों को गांवों में साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। एसडीएम अब्दुल बासित, खंड विकास अधिकारी पिनाहट ओमकार सिंह, सीएससी प्रभारी डा. विजय कुमार आदि मौजूद रहे।