अव्यवस्थाओं से परेशान हैं मुख्य पोस्ट आफिस के कर्मी

harshita's picture

RGA news

अव्यवस्थाओं से परेशान हैं मुख्य पोस्ट आफिस के कर्मी

कासगंज संवाद सहयोगी जिले का मुख्य पोस्ट आफिसर अव्यवस्थाओं का शिकार है।

कासगंज, जिले का मुख्य पोस्ट आफिसर अव्यवस्थाओं का शिकार है। इनसे कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों ही परेशान हैं। इस भीषण गर्मी में न पीने के लिए पानी और न ही बिजली जाने पर जेनरेटर का कोई प्रबंध। कनेक्टिविटी की आएदिन समस्या रहती है। इसको लेकर उपभोक्ताओं से कर्मचारियों की नोंकझोंक भी होती है

भले ही अब पोस्ट आफिसर बैंकिग सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते यह सेवाएं उपभोक्ताओं को बेहतर नहीं मिल पा रही हैं। बीएसएनएल का नेटवर्क होने से कनेक्टिविटी नहीं मिलती, तो उपभोक्ता परेशान होते हैं। यहां अव्यवस्था से कर्मचारी भी काफी परेशान हैं। पोस्ट आफिस में पीने के पानी कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली जाने पर समस्या और बढ़ जाती है। जेनरेटर लंबे समय से खराब पड़ा है। बिजली की कटौती होने पर पंखे नहीं चलते। शुक्रवार को पोस्ट आफिस उपभोक्ता रागिनी, फिरोज का कहना था कि बिजली नहीं है। पंखे बंद हैं। यहां पीने का पानी भी नहीं है। बहुत दिक्कत होती है। कम से कम पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। सुरक्षा की भी नहीं है व्यवस्था

पोस्ट आफिस बैंकिग सुविधा दे रहे हैं तो लोगों का नकदी लाने और ले जाने का क्रम लगा रहता है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई प्रबंधन नहीं है। न तो पोस्ट आफिस का गार्ड है। न ही पुलिस की कोई व्यवस्था रहती है। अव्यवस्थाओं से काम करने में काफी दिक्कत होती है। उच्च अधिकारियों को यहां व्यवस्थाएं पूरी करनी चाहिए। जिससे कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों को राहत मिले।

- राजेंद्र वर्मा, डिप्टी पोस्ट मास्टर जेनरेटर लंबे समय से खराब है। यह सही होना चाहिए। भीषण गर्मी में कूलर, एसी लगने चाहिए। पीने के पानी का कूलर भी लगे। ताकि उपभोक्ता पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.