![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज संवाददाता
बरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल प्रभारी सतीश सर्राफ मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति के तहत पदाधिकारियों की बैठक लेने आज बरेली में नगर के महामंत्री डॉक्टर सैयद सिराज अली के घर पहुंचे। उपरोक्त बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को बरेली में बरेली और मुरादाबाद मंडल का व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सम्मेलन में हमारी महानगर जिला युवा एवं जिले की टीम का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाए। महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बरेली सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से जनसंपर्क के माध्यम से बरेली के विभिन्न बाजारों में संपर्क करने का प्रस्ताव रखा। महानगर महामंत्री मुकेश सिघंल एवं महामंत्री सैयद सिराज अली ने बताया लखनऊ में आयोजित 3 सितंबर व्यापारी दिवस को को हमारा संगठन रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है उपरोक्त कार्यक्रम लखनऊ भव्य रुप में आयोजित किया जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम में बरेली से 10 बसें ले जाने का लक्ष्य रखा गया। जिला अध्यक्ष युवा मोंटी शुक्ला ने बताया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई अपने पदाधिकारियों की टोलियां बनाकर विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क कर व्यापारियों को 9अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बरेली में होने वाले मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु समर्थन की अपील करेंगे। मंडल प्रभारी सतीश सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल जी मंडलीय सम्मेलन में भाग लेने बरेली आएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 3 सितंबर को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजत जयंती वर्ष बना रहा है रूप से बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद से 10 बसे लखनऊ ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों से अभी से उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को मंडलीय सम्मेलन में प्रमुख रूप से जीएसटी, वायदा कारोबार, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों से प्रदेश में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया इसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के आभारी हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, जिला महामंत्री विकास अग्रवाल, महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल, महानगर महामंत्री डॉक्टर सैयद सिराज अली, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष युवा मयंक शुक्ला (मोंटी), योगेश सक्सेना, हरप्रीत सिह, फहमी खान,अवधेश शर्मा, आर के कोहली, वीरेंद्र देवल, दिनेश दद्दा,कंवल जीत सिंह, हरीश सूरी, बिलाल मासूम, रजनीश सक्सेना, आरिफ खान, विकी कुमार, शाहरुख हुसैन, अंकुर सक्सेना,आकिब उल्ला,विक्की मित्तल, समर समशी, राशिद अली, मनीष रस्तोगी, सुरेंद्र बंसल, राजगोपाल खट्टर, सुरेश रस्तोगी, सत्य प्रकाश गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित थे।