बगहा में पुलिस टीम पर हमला बोल हथियार छीनने की कोशिश, दो लोग गिरफ्तार

harshita's picture

RGA news

पश्‍च‍िम चंपारण में पुल‍िस टीम पर हमला। 

पश्चिम चंपारण में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को लोगों को दबोचा जबि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी शराब के धंधे की सूचना पर जीतपुर गांव में छापेमारी को गई थी नगर थाने की पुलिस

नगर थाने की पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने उस समय हमला बोल दिया जब टीम धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी के लिए जीतपुर बंजरिया गांव गई थी। हमलावरों ने पत्थरबाजी की तथा हथियार छीनने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा की कार्रवाई में एक धंधेबाज राकेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही गांव से करीब पांच सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जबकि मेहुडा गांव से शराब के साथ हैपी साह को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जीतपुर, बंजरिया मेहुडा आदि गांव में चोरी छिपे शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थानाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी व उत्पाद विभाग की टीम के साथ कई गांवों में छापेमारी करने के बाद जीतपुर गांव पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी करने लगी। उसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तथा हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस टीम किसी तरह खुद को बचाया और फिर एक-एक कर घरों की तलाशी ली। जहां से भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित शराब बरामद हुई। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चल रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

छेडख़ानी के विरोध पर मारपीट, आठ लोग नामजद

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से छेडख़ानी की घटना घटी है। मामले में महिला ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें आंखवा जमुनिया गांव निवासी इरफान खान, इमरान खान, इजहार खान, इरशाद खान, औरंगजेब खान समेत आठ लोग नामजद किए गए हैं। आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी। उस समय इरफान खान उसके घर में घुस गया और उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। शोर मचाने पर घरवाले पहुंचे और उस युवक को पकड़ कर पुछताछ करने लगे। इसी दौरान युवक के पक्ष के आठ लोग लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे महिला के स्वजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.