पंचायत उपचुनाव: सुबह से ही लगी रही कतार, शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

harshita's picture

RGA news

पंचायत उपचुनाव: सुबह से ही लगी रही कतार, शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

156 ग्राम पंचायत सदस्य तीन प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ चुनाव

आगरा जिले के 10 विकास खंड में 156 ग्राम पंचायत सदस्य, तीन ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। जैतपुर के मढ़ेपुरा में हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाह: जैतपुर ब्लाक के मढ़ेपुरा में ग्राम प्रधान की मौत के बाद रिक्त पद पर शनिवार को चुनाव हुआ। साथ ही बाह में 33 तथा जैतपुर में सात वार्ड में चुनाव हुए।

खेरागढ़: 27 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिए 13 मतदान केंद्रों पर चुनाव हुए। बीसलपुर, डांडा, घुसियाना, डूंगरवाला, भिलावली, बसई खेरागढ़, औरंगपुर में सुबह से ही लाइन लगी रही। एसडीएम संगीता राघव, तहसीलदार सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

किरावली: अछनेरा ब्लाक के चार गांव बसई राजपूत, कीठम, सींगना और अर्रुआ खास में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ। एसडीएम विनोद जोशी, सीओ महेश कुमार, इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने केंद्रों का निरीक्षण किया।

एत्मादपुर: खंदौली विकास खंड के कुबेरपुर और एत्मादपुर के गांव सिकतरा के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज कराए गए। कुबेरपुर में प्रधान पद के लिए अमित प्रताप, गीता देवी, धर्मेंद्र सिह, माधवेंद्र सिंह मैदान में हैं। वहीं गांव सिकतरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड 70 के उप चुनाव में सुहागा देवी व मोहरश्री हैं। एसडीएम प्रियंका सिंह, सीओ अर्चना सिंह, नायब तहसीलदार अजय शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट रोहित यादव, प्रभारी अनुज कुमार सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

सैंया: ब्लाक की 10 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य के 33 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 62 फीसद मतदान हो चुका था। यहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।

अकोला: ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों में 19 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव के लिए लोगों में कम उत्साह दिखा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.